“हम खुद शराब के ठेकेदार है, कैसे बंद कराए” महिलाओं की शिकायत पर विधायक का विवादित बयान, वीडियो हुआ वायरल

Morena vidhayak video viral शराब बिक्री की शिकायत पर बोले विधायक जी ” अपने ही शराब के ठेके कैसे बंद करा दूं?”

  •  
  • Publish Date - April 4, 2023 / 08:50 AM IST,
    Updated On - April 4, 2023 / 09:33 AM IST

Morena vidhayak video viral: मुरैना। मध्य प्रदेश सरकार शराब न बेचने और अहाते बंद करने की बात कर रही है तो दूसरी ओर उनकी पार्टी के ही विधायक तो कुछ ओर ही कहते नजर आ रहे है। दरअसल, मुरैना विधायक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साफतौर पर कहते दिख रहे है कि शराब कैसे बंद होगी, ठेकेदार तो मैं ही हूं।

यह है मामला

Morena vidhayak video viral: मामला मुरैना जिले की जौरा विधानसभा के भाजपा विधायक का है जहां महिलाएं शराब बिक्री की शिकायत लेकर विधायक के पास पहुंची थी। विधायक की बात सुनकर सभी महिलाएं दंग रह गई। विधायक बोले कि शराब कैसे बंद होगी, ठेकेदार तो मैं ही हूं। विधायक और महिलाओं के बीच चर्चा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

सवाल सुन सोच में पड़े विधायक

Morena vidhayak video viral: मिली जानकारी के अनुसार, सांकरा गांव की महिलाएं गांव के शराब ठेकेदार की शिकायत लेकर जौरा के भाजपा विधायक सूबेदार सिंह रजोदा के पास पहुंची थी। विधायक ने कहा कि शराब बंद नहीं होगी ठेकेदार तो हम ही हैं। तो महिलाओं ने कहा यह कौन सी बात है। आप ठेकेदार है तो शराब घर बैठकर पिलाएंगे। और घर पर मार भी हम खाएं फिर अपनी पीड़ा लेकर कहां जाएं। महिलाओं की बात सुनकर भाजपा विधायक सूबेदार पहले तो सोच में पड़ गए। विधायक से महिलाओं ने जमकर सवाल जवाब किए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

ये भी पढ़ें- 10वीं पास युवाओं के लिए RBI ने निकाली भर्ती, इतने पदों पर होनी है भर्ती, आज ही करें आवेदन

ये भी पढ़ें- लाइफस्टाइल में लाएं ये चेंज, मिलेगी हर दिक्कतों से राहत, नेचुरल तरीक से हार्मोन्स को करें बैलेंस

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें