Morena Water Contamination : इंदौर के बाद इस नगर निगम में भी लोगों की जान से खिलवाड़! नलों में हो रही सीवर के पानी की सप्लाई, ऐसे खुली दावों की पोल

इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के बाद मुरैना में भी पानी की गुणवत्ता को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। नगर निगम की लापरवाही से 8 से अधिक वार्डों में पीने के पानी की सप्लाई में सीवर और नालियों का गंदा पानी मिल रहा था, जिसके बाद प्रशासन और भोपाल से आई टीम ने जांच शुरू की।

  •  
  • Publish Date - January 5, 2026 / 06:55 PM IST,
    Updated On - January 5, 2026 / 07:21 PM IST

Morena Water Contamination / Image Source : AI GENERATED

HIGHLIGHTS
  • मुरैना के 8 से अधिक वार्डों में गंदे पानी की सप्लाई का खुलासा
  • पानी की पाइपलाइनों में सीवर और नालियों का पानी मिला
  • कलेक्टर और निगम कमिश्नर ने मौके पर पहुंचकर की जांच

मुरैना:स्वच्छता में सातवीं बार नंबर-1 आने वाले इंदौर शहर से एक ऐसी डरावनी तस्वीर सामने आई है, जिसने पूरे मध्य प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। इंदौर indore contaminated water के भागीरथपुरा क्षेत्र में दूषित पानी पीने से मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं सैकड़ों लोग अस्पतालों में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं। इस भयावह मंजर को देखने के बाद अब मुरैना जिला प्रशासन की भी नींद टूटी है।

इंदौर की घटना के बाद जगा जिला प्रशासन

इंदौर Indore Water Tragedy की घटना के बाद मुरैना में भी गंदे पानी को लेकर शिकायतें सामने आईं। इन शिकायतों के बाद मुरैना जिले के कलेक्टर और नगर निगम कमिश्नर जांच के लिए मौके पर पहुंचे। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। मुरैना नगर निगम की भारी लापरवाही के कारण 8 से अधिक वार्डों में पिछले कई दिनों से गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा था। हैरानी की बात यह रही कि पीने के पानी की पाइपलाइनों में सीवर और नालियों का गंदा पानी मिलकर लोगों के घरों तक पहुंच रहा था।

भोपाल की टीम गलियों में घूमकर कर रही जांच Morena Water Contamination

मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर और निगम कमिश्नर ने जांच कर आगे की कार्रवाई शुरू की। इंदौर हादसे के बाद भोपाल से आई टीम भी लगातार गलियों में घूमकर जांच कर रही है। आपको बता दें कि भागीरथपुरा इलाके में दूषित पानी पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं हजारों लोगों का इलाज जारी है। इस पूरे मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने गंभीरता दिखाते हुए मृतकों के परिजनों को ₹2 लाख की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

कॉन्टैमिनेटेड का मतलब क्या होता है?

कॉन्टैमिनेटेड (Contaminated) का सरल अर्थ है ‘दूषित’ या ‘अपवित्र’। जब किसी शुद्ध पदार्थ (जैसे पानी, भोजन या हवा) में कोई बाहरी हानिकारक तत्व जैसे बैक्टीरिया, रसायन, सीवर का पानी या गंदगी मिल जाती है, तो उसे ‘कॉन्टैमिनेटेड’ कहा जाता है। जब पानी ‘कॉन्टैमिनेटेड’ हो, तो सीधा नल का पानी पीना जानलेवा हो सकता है। इससे हैजा, टाइफाइड और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियां फैलती हैं। यदि नल के पानी का रंग या गंध बदली हुई लगे, तो उसका उपयोग तुरंत बंद कर दें।

ये भी पढ़ें

 

मुरैना में क्या समस्या सामने आई है?

कई लोगों की मौत हो चुकी है और हजारों लोग अस्पतालों में इलाज करा रहे हैं।

जांच के लिए कौन-कौन मौके पर पहुंचा?

मुरैना जिले के कलेक्टर, नगर निगम कमिश्नर और भोपाल से आई विशेष जांच टीम मौके पर पहुंची।

प्रशासन ने क्या कार्रवाई की है?

पानी की जांच शुरू कर दी गई है और संबंधित विभागों पर कार्रवाई की प्रक्रिया चल रही है।