Morena Crime News: रिटायर्ड शिक्षक का दिनदहाड़े अपहरण, 24 घंटे बाद इस हाल में सड़क किनारे मिला, इलाके में फैली सनसनी
Morena Crime News: रिटायर्ड शिक्षक का दिनदहाड़े अपहरण, 24 घंटे बाद इस हाल में सड़क किनारे मिला, इलाके में फैली सनसनी
Morena Crime News/Image Source: IBC24
- मुरैना में दिनदहाड़े अपहरण
- बुजुर्ग शिक्षक का दिनदहाड़े अपहरण
- फर्जी रजिस्ट्री का शक
मुरैना: Morena Crime News: मुरैना जिले के स्टेशन रोड थाना इलाके में सनसनी फैल गई जब दिनदहाड़े एक रिटायर्ड सरकारी शिक्षक का अपहरण किया गया। 24 घंटे बाद उन्हें बेहोशी की हालत में सड़क किनारे फेंक दिया गया। बुजुर्ग की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात के पीछे जमीन की फर्जी रजिस्ट्री का पूरा खेल बताया जा रहा है।
मुरैना के स्टेशन रोड थाना क्षेत्र में बाईपास के पास हड़कंप मच गया, जब साइकिल से पौधे लेने निकले रिटायर्ड शिक्षक रामेश्वर दयाल अचानक लापता हो गए। 24 घंटे बाद बदमाश उन्हें बेसुध हालत में छोड़कर फरार हो गए। परिजन मौके पर पहुंचे तो शिक्षक बेहोश पाए गए, शरीर पर चोट के निशान थे और उनकी स्थिति गंभीर थी। सूचना मिलते ही पुलिस और क्षेत्रीय सांसद शिवमंगल सिंह तोमर जिला अस्पताल पहुंचे। परिजनों ने मौके से एक संदिग्ध युवक को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। आशंका जताई जा रही है कि जमीन की फर्जी रजिस्ट्री को लेकर बुजुर्ग का अपहरण किया गया था। आरोपी की पहचान कर ली गई है और एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया है।
Morena Crime News: अपहरण और षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी बदमाशों को गिरफ्तार किया जाएगा। मुरैना में रिटायर्ड शिक्षक के अपहरण की यह वारदात न केवल प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाती है, बल्कि यह संदेश देती है कि अपराधी अब बेखौफ हैं। यह मामला सिर्फ अपहरण का नहीं बल्कि बुजुर्गों की सुरक्षा का भी है। अब देखना होगा कि पुलिस कितनी तेजी से इन बदमाशों को पकड़कर न्याय दिलाती है।

Facebook



