Morena Car Accident: एक पल की लापरवाही ने छीनी घर की खुशियां, 50 फीट नीचे जा गिरी तेज़ रफ़्तार कार, तस्वीर देख काँप उठेगी रूह
मुरैना में नेशनल हाईवे 552, भजपुरा रोड पर तेज़ रफ़्तार कार सड़क से 50 फीट नीचे खेतों में गिरने से एक युवक की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
Morena Car Accident/ Image Source: IBC24
- मुरैना में तेज़ रफ़्तार कार सड़क से 50 फीट नीचे खेतों में गिरी।
- हादसे में चारों युवकों में से एक की मौत, तीन गंभीर रूप से घायल।
- पुलिस ने तुरंत कार्रवाई कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया।
Morena Car Accident मुरैना: मध्य प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। हर रोज़ प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से हादसों की खबरें सामने आती हैं। ताज़ा मामला आधी रात को नेशनल हाईवे 552, भजपुरा रोड से सामने आया है। देर रात पोरसा थाना इलाके में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें तेज़ रफ़्तार कार सड़क से करीब 50 फीट नीचे खेतों में जा गिरी। कार सवार चार युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। साथ ही मामला दर्ज करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया।
50 फीट नीचे खेतों में जा गिरी कार
Morena Car Accident मिली जानकारी के अनुसार, चारों युवक भिंड के रहने वाले हैं और चारों गलेथा गांव, मुरैना से शगुन-फलदान चढ़ाकर वापस लौट रहे थे। कार तेज़ गति में आगे बढ़ रही थी, तभी नेशनल हाईवे 552, भजपुरा रोड, पोरसा थाना इलाके के पास कार अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 50 फीट नीचे खेतों में जा गिरी। कार कई बार पलटी खाती हुई दूर जाकर रुकी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।
Morena Car Accident कार में बैठे चारों युवकों में से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य तीन गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने मौके की सूचना पोरसा पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस तुरंत पहुंची और युवकों को कार से बाहर निकाला और मृत युवक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा । पुलिस ने मामला दर्ज कर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल इस पूरी घटना में एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि मृत युवक के घर में शोक का माहौल है।

Facebook



