Morena Firing Video: मुरैना के खूनी खेल की ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल, कांप उठेगी रूह
Morena Firing Video: मुरैना के खूनी खेल की ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट, वीडियो देखकर दहल जाएगा दिल, कांप उठेगी रूह! Morena Firing Video
मुरैना: Morena Firing Video अंधाधुंध फायरिंग…सड़कों पर बिछी लाशें…और गलियों में बिखरा खून….। रूह को थर्रा देने वाली ये खौफनाक घटना मुरैना की हैं, जहां के लेपा गांव में 10 साल पुरानी रंजिश खूनी हत्याकांड में तब्दील हो गई। वीडियो में पहले एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के लोगों को लाठी-डंडे से पीटते दिख रहे हैं। थोड़ी देर बाद दूसरे पक्ष के लोग बंदूक लेकर आते हैं और एक युवक गोलियां बरसाने लगता है और पल भर में सड़क पर लाशों का ढेर बिछ जाता है। इस खूनी मंजर को मोबाइल कैमरे में कैद करने वाली रंजना के पिता भी इस जघन्य हत्याकांड में मारे गए हैं। इस दौरान गोलियों के छर्रे रंजना को भी लगे।
Morena Firing Video दोनों परिवारों के बीच विवाद 2013 से चल रहा है। दरअसल, गजेंद्र सिंह के बेटे वीरेंद्र और दूसरे पक्ष के धीर सिंह के बच्चों के बीच जमीन पर गोबर डालने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमे धीर सिंह के परिवार के दो लोगों की मौत हुई थी। मामला कोर्ट में चल रहा था, लेकिन हाल ही में दोनों पक्षों के बीच राजीनामा हुआ था। फिर भी खौफ के चलते धीर सिंह का परिवार मुरैना और अहमदाबाद में शिफ्ट हो गया था। शुक्रवार को परिवार अहमदाबाद से लौटा था। लोग गाड़ी से उतर भी नहीं पाए थे कि गजेंद्र सिंह के परिवार ने हमला बोल दिया। दिनदहाड़े हुई इस खूनी वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई है तो पुलिस सकते में है। पुलिस ने गांव को छावनी में तब्दील कर दिया।
Read More: चंद्र ग्रहण के बाद बुध का हुआ उदय, इन राशियों के जातकों की बदलने जा रही तकदीर
लेपा गांव के पास ही डकैत पान सिंह तोमर का भिड़ोसा गांव है। दोनों गांवों के बीच की दूरी ज्यादा नहीं है। हत्याकांड के बाद चारों तरफ सन्नाटा पसरा है। हत्याकांड के बाद प्रदेश की सियासत भी शुरू हो गई है। कमलनाथ ने ट्वीट कर कानून व्यवस्था को लेकर प्रदेश सरकार को जमकर घेरा। चंबल धीरे-धीरे अपनी पुरानी पहचान से बाहर आ रहा था, लेकिन इस हत्याकांड ने चंबल इलाके का रक्तचरित्र ताजा कर दिया है।

Facebook



