Morena Love Jihad Case: कंप्यूटर सेंटर में था गंदा खेल! छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल, लव जिहाद की शर्मनाक साज़िश का पर्दाफाश
कंप्यूटर सेंटर में था गंदा खेल! हिडन कैमरे से छात्राओं के अश्लील वीडियो...Morena Love Jihad Case: Dirty game was going on in the computer
- छात्राओं के साथ धोखाधड़ी और अश्लील हरकतों का गंभीर मामला
- हिडन कैमरे से छात्राओं के अश्लील वीडियो बनाकर करता था ब्लैकमेल
- लव जिहाद की शर्मनाक साज़िश का पर्दाफाश
मुरैना: Morena Love Jihad Case: जिले के जीवाजीगंज क्षेत्र में संचालित एक कंप्यूटर सेंटर में छात्राओं के साथ धोखाधड़ी और अश्लील हरकतों का गंभीर मामला सामने आया है। आरोप है कि असलम खान नामक युवक ने अपना नाम छुपाकर अभि इंसानियत अभि चौहान और अभि राजपूत जैसे नामों से कोचिंग सेंटर चलाया और वहां पढ़ने आने वाली कई छात्राओं को अपना निशाना बनाया।
Morena Love Jihad Case: जानकारी के अनुसार आरोपी पिछले दो वर्षों से जीवाजीगंज क्षेत्र में अभि इंसानियत कंप्यूटर सेंटर के नाम से कोचिंग चला रहा था। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि उसने सेंटर के अंदर गुप्त हिडन कैमरे लगा रखे थे जिनसे वह छात्राओं के वीडियो बनाता था। जब कुछ लोगों को इस गतिविधि पर शक हुआ और उन्होंने सेंटर की जांच की तो कई मेमोरी कार्ड और डिवाइसेज़ में आपत्तिजनक वीडियो मिले जिनमें कुछ छात्राएं नाबालिग भी थीं।
Morena Love Jihad Case: स्थानीय लोगों द्वारा पकड़े जाने पर असलम खान को पुलिस के हवाले कर दिया गया। बताया जा रहा है कि आरोपी का असली नाम असलम खान है और वह भिंड जिले के गोरमी क्षेत्र का निवासी है। उसके पास से एक आधार कार्ड, एक बैंक खाता और कई वीडियो रिकॉर्डिंग उपकरण भी बरामद हुए हैं। उसका एक सहयोगी भी गिरफ्तार किया गया है जिसने पुलिस को बताया कि उसने आरोपी को कई बार आपत्तिजनक हरकतें करते हुए देखा है।

Facebook



