Morena News: जिले में SST टीम की बड़ी कार्रवाई, चुनाव में बांटने ले जा रहे चांदी के आभूषण और पीतल की मूर्तियां किए जब्त
Morena News: जिले में SST टीम की बड़ी कार्रवाई, चुनाव में बांटने ले जा रहे चांदी के आभूषण और पीतल की मूर्तियां किए जब्त
Morena News
मुरैना। Morena News: मुरैना में राजस्थान बॉर्डर पर लोकसभा चुनाव में महिलाओं को बांटने के लिए 15.35 क्विंटल चांदी की पायजेब और तोड़िया के साथ ही 47 किलो पीतल की मूर्तियां पकड़ी गई हैं। पुलिस और एसएसटी की टीम पूरे मामले की छानबीन में जुटी है। लोकसभा चुनाव के लिए सभी दलों के प्रत्याशी मतदाताओं को बांटने के लिए चांदी जैसे बने आभूषण और तांबे और पीतल की मूर्तियों को बांटने के लिए आगरा से इंदौर की तरफ ले जा रहे थे। तभी पुलिस ने एसएसटी टीम ने चेकिंग पॉइंट राजस्थान के बॉर्डर अल्लावेली चौकी पर पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र सिंह चौहान के निर्देश पर कार्रवाई शुरू की है।
Morena News: अब पुलिस ने आभूषण जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है कि किस प्रत्याशी के लिए मतदाताओं को रोजाना चांदी के आभूषण बढ़ाने जा रहे थे। पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि चांदी जैसी धातु के गहने महिला मतदाताओं को बांटने के लिए आए थे। फिलहाल यह खुलासा नहीं किया गया है कि ये वस्तुएं किस प्रत्याशी को और किस लोकसभा क्षेत्र में बांटने के लिए मंगाई गई थी। पुलिस को इनके पास से कोई बिल नहीं मिला। मामले में इन आभूषणों को जब्त कर एसएसटी टीम के सुपुर्द कर दिया गया है।

Facebook



