Reported By: Satendra Singh Tomar
,Morena News/Image Source: IBC24
मुरैना: Morena News: मध्यप्रदेश के मुरैना जिलाअस्पताल के मेटरनिटी वार्ड में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक दंपति ने अस्पताल प्रशासन पर नवजात शिशु को बदलने का गंभीर आरोप लगाया। अस्पताल में करीब आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया लेकिन अब मामला डीएनए जांच तक पहुंच चुका है।
Read More : महिला से मिलने घर गया था एसआई, बंधक बनाकर महिलाओं ने की जमकर पिटाई, वीडियो हुआ वायरल
Morena News: घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी सहित भारी पुलिस बल अस्पताल में पहुंचा,मामले की सूचना जैसे ही अस्पताल प्रशासक को मिली वह भी मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाई थी इसके अलावा मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही करने की भी बात कही गई। जानकारी के अनुसार मामला मुरैना जिले के प्रमोद अकोरिया और उनकी पत्नी से जुड़ा है। 19 जुलाई को प्रमोद अपनी पत्नी को प्रसव पीड़ा के चलते जिला अस्पताल लेकर आए थे। जहां कुछ घंटों के भीतर महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया सब कुछ सामान्य स्थिति में रहा था।
Read More : संसद के मानसून सत्र का चौथा दिन आज, वोटर लिस्ट से लेकर ऑपरेशन सिंदूर मामले पर हंगामे के आसार
Morena News: लेकिन 21 तारीख को बच्चे की तबीयत बिगड़ने के चलते उसे SNCU वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया SNCU वार्ड में परिजनों का भी आना जाना रहता था और बच्चे को लगातार परिजन और डॉक्टरों की देखरेख में इलाज चल रहा था डॉक्टर ने जच्चा और बच्चा की अस्पताल से छुट्टी करने की बात कही तो परिजनों ने बच्चा मांगा तो डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई। इसी बात को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश और उन्होंने अस्पताल में हंगामा करना शुरू कर दिया।
Morena News: आज बच्चे का पीएम कराया जाएगा इसके अलावा पुलिस और अस्पताल प्रशासक डीएनए करने की भी बात कह रही है परिजनों का आरोप है कि बच्चा जीवित था और अस्पताल में डॉक्टर और नर्सो ने उसे बदल दिया है मृत बच्चा उन्हें किसी दूसरे का दे दिया है। प्रमोद बच्चे को डिस्चार्ज कराने अस्पताल पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि बच्चे की मौत हो चुकी है लेकिन जैसे ही उन्होंने बच्चे का चेहरा देखा उन्होंने दावा किया कि ये बच्चा उनका नहीं है। इसके बाद मेटरनिटी वार्ड में जोरदार हंगामा हुआ परिजन भी अस्पताल पहुंच गए।