Morena News: धमाके से पहले पुलिस की दस्तक…मुरैना में अवैध पटाखों का बड़ा जखीरा जब्त, जोरा पुलिस का एक्शन मोड…

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने एक बार फिर सख्त एक्शन लेते हुए अवैध पटाखों की बड़ी खेप जब्त की है। दीपावली से पहले जहां बाजारों में रौनक बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस त्योहार को कमाई का गैरकानूनी जरिया बनाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं।

  •  
  • Publish Date - October 9, 2025 / 11:36 AM IST,
    Updated On - October 9, 2025 / 11:53 AM IST

morena news

HIGHLIGHTS
  • मुरैना जिले के जोरा थाना क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई
  • भारी मात्रा में अवैध पटाखों का जखीरा जब्त
  • आरोपी बिना लाइसेंस के कर रहा था पटाखों की बिक्री

Morena News: मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने एक बार फिर सख्त एक्शन लेते हुए अवैध पटाखों की बड़ी खेप जब्त की है। दीपावली से पहले जहां बाजारों में रौनक बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस त्योहार को कमाई का गैरकानूनी जरिया बनाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी को देखते हुए जोरा थाना पुलिस ने समय रहते कार्यवाही कर अवैध पटाखों की बिक्री पर बड़ी रोक लगाई है।

दरअसल मुरैना पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरैना जिले के जोरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में पटाखे बेच रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापा मारा और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और पटाखे जब्त किए गए हैं।

पुलिस की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

इस कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए पटाखों की मात्रा इतनी अधिक थी कि यदि इन्हें सही से नहीं संभाला जाता, तो यह किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते थे। बिना किसी सुरक्षा मानक और लाइसेंस के इस तरह पटाखों की बिक्री एक बड़ा खतरा बन सकती थी। जोरा थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास न तो लाइसेंस था और न ही कोई वैध दस्तावेज, जिससे यह साबित हो सके कि वह कानूनी रूप से पटाखों का विक्रय कर रहा है।

क्या कहता है कानून?

भारतीय विस्फोटक अधिनियम के तहत बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री, भंडारण या परिवहन एक गंभीर अपराध है। इसमें दोषी पाए जाने पर जुर्माना और जेल दोनों की सजा हो सकती है। मुरैना पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्योहारों के मद्देनजर जिले में लगातार निगरानी रखी जा रही है और सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

read more: Anu Malik Responds to Amaal Mallik Allegations: अनु मलिक ने आखिरकार तोड़ी चुप्पी…परिवार के आरोपों पर पहली बार खुलकर बोले

read more: Bilaspur High Court News: बाल तस्करी को लेकर बिलासपुर हाई कोर्ट सख्त, लंबित मामलों पर जताई नाराजगी… जल्द निपटारे के दिए निर्देश

मुरैना में पुलिस ने किस पर कार्रवाई की है?

जोरा थाना पुलिस ने एक आरोपी को बिना लाइसेंस पटाखे बेचते हुए पकड़ा है।

पुलिस ने क्या जब्त किया है?

पुलिस ने बड़ी मात्रा में अवैध पटाखे और विस्फोटक सामग्री जब्त की है।

आरोपी के पास क्या लाइसेंस था?

नहीं, आरोपी बिना किसी वैध लाइसेंस के पटाखों की बिक्री कर रहा था।