morena news
Morena News: मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में पुलिस ने एक बार फिर सख्त एक्शन लेते हुए अवैध पटाखों की बड़ी खेप जब्त की है। दीपावली से पहले जहां बाजारों में रौनक बढ़ रही है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इस त्योहार को कमाई का गैरकानूनी जरिया बनाने से भी पीछे नहीं हट रहे हैं। इसी को देखते हुए जोरा थाना पुलिस ने समय रहते कार्यवाही कर अवैध पटाखों की बिक्री पर बड़ी रोक लगाई है।
दरअसल मुरैना पुलिस की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मुरैना जिले के जोरा थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति बिना लाइसेंस के भारी मात्रा में पटाखे बेच रहा है। इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर छापा मारा और आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। मौके से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और पटाखे जब्त किए गए हैं।
इस कार्रवाई के दौरान जब्त किए गए पटाखों की मात्रा इतनी अधिक थी कि यदि इन्हें सही से नहीं संभाला जाता, तो यह किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते थे। बिना किसी सुरक्षा मानक और लाइसेंस के इस तरह पटाखों की बिक्री एक बड़ा खतरा बन सकती थी। जोरा थाना प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास न तो लाइसेंस था और न ही कोई वैध दस्तावेज, जिससे यह साबित हो सके कि वह कानूनी रूप से पटाखों का विक्रय कर रहा है।
भारतीय विस्फोटक अधिनियम के तहत बिना लाइसेंस के पटाखों की बिक्री, भंडारण या परिवहन एक गंभीर अपराध है। इसमें दोषी पाए जाने पर जुर्माना और जेल दोनों की सजा हो सकती है। मुरैना पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर त्योहारों के मद्देनजर जिले में लगातार निगरानी रखी जा रही है और सभी थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।