Morena News: बिना मीटर के हजारों का बिल! बिजली विभाग की मनमानी, बिल भरने के बाद भी कनेक्शन काटने से उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा

Morena News: बिना मीटर के हजारों का बिल! बिजली विभाग की मनमानी, बिल भरने के बाद भी कनेक्शन काटने से उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा

Morena News: बिना मीटर के हजारों का बिल! बिजली विभाग की मनमानी,  बिल भरने के बाद भी कनेक्शन काटने से उपभोक्ताओं का फूटा गुस्सा

Morena News/Image Source: IBC24

Modified Date: September 12, 2025 / 01:23 pm IST
Published Date: September 12, 2025 1:21 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुरैना में बिजली विभाग की मनमानी,
  • बिल जमा करने के बाद भी कनेक्शन काटे
  • राठौर कॉलोनी के लोग दो दिन से अंधेरे में,

मुरैना : Morena News: मुरैना में बिजली विभाग की मनमानी से लोगों का ग़ुस्सा फूट पड़ा। कनेक्शन काटने की कार्रवाई से नाराज़ लोगों ने ज़ोरदार हंगामा किया। आरोप है कि बिल जमा करने के बाद भी बिजली कनेक्शन काटे जा रहे हैं और जिनके मीटर तक नहीं लगे हैं उन्हें भारी-भरकम एवरेज बिल थमा दिए गए हैं। राठौर कॉलोनी के लोग दो दिनों से अंधेरे में जी रहे हैं और अब न्याय की माँग कर रहे हैं।

Read More : एग रोल ठेला लगाने वाले दो भाइयों का दिनदहाड़े अपहरण, फिल्मी स्टाइल में ले गए बदमाश, CCTV में कैद हुई पूरी वारदात

Morena News: स्थानीय लोगों का कहना है कि समय पर बिल जमा करने के बावजूद उनका कनेक्शन काट दिया गया। वहीं कई घरों में मीटर ही नहीं लगे हैं लेकिन विभाग ने हज़ारों रुपये के एवरेज बिल थमा दिए हैं। पीड़ित महिला ने बताया की हमने समय पर बिल जमा कर दिया था फिर भी लाइट काट दी गई। ऊपर से जिनके मीटर ही नहीं लगे हैं उनसे हज़ारों रुपये का एवरेज बिल वसूला जा रहा है। ये सरासर अन्याय है। लाइट न होने से बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है घरों का कामकाज ठप है और गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है।

 ⁠

Read More : सरगुजा में स्कूली छात्रा ने किया सुसाइड.. प्रेमी पर आरोप, करता था बुर्का पहनने की जिद! लव-जिहाद की आशंका

Morena News: सवाल उठता है कि जब बिल जमा हो चुका है तो कनेक्शन क्यों काटा गया। क्या जिनके मीटर नहीं लगे, उन्हें एवरेज बिल क्यों दिया जा रहा है। फिलहाल राठौर कॉलोनी के लोग अंधेरे में हैं और जवाब माँग रहे हैं। अब देखना होगा कि बिजली विभाग इस विवाद पर कब तक सफ़ाई देता है और कब तक लोगों की ज़िंदगी में फिर से रोशनी लौटती है। बिजली विभाग के कर्मचारियों पर लोगों ने ग़लत तरीक़े से कार्रवाई करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पहले मीटर लगाए जाएँ उसके बाद ही बिल जमा कराए जाएँगे।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।