Morena News: मुरैना में हथियारबंद डकैतों का आतंक, मां-बेटी को बनाया बंधक, 10 लाख और जेवर लूटकर फरार, सात बदमाशों को दबोचा, तीन अब भी फरार…

मुरैना ज़िले से एक बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है। बीते 15 अक्टूबर को शहर में हुई सनसनीखेज डकैती की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

  •  
  • Publish Date - October 22, 2025 / 04:33 PM IST,
    Updated On - October 22, 2025 / 04:33 PM IST

bhilai news/ image source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मुरैना में मावा व्यापारी के घर बड़ी डकैती
  • मां-बेटी को बंधक बनाकर की गई लूटपाट
  • बदमाशों ने लूटे ₹10 लाख नकद और जेवर

Morena News: मुरैना: मुरैना ज़िले से एक बड़ी सफलता पुलिस के हाथ लगी है। बीते 15 अक्टूबर को शहर में हुई सनसनीखेज डकैती की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। डकैती की यह वारदात उस समय सामने आई जब मावा व्यापारी के घर में घुसकर करीब दस बदमाशों ने हथियारों के दम पर परिवार को बंधक बना लिया था और लाखों की नकदी एवं आभूषण लूटकर फरार हो गए थे। पुलिस ने सात आरोपियों को दबोच लिया है जबकि बाकी तीन की तलाश जारी है। सभी आरोपियों पर 30-30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

मां-बेटी को रस्सियों से बांधा

इस सनसनीखेज घटना में बदमाशों ने व्यापारी के घर में घुसकर पहले परिवार की महिलाओं को डराया-धमकाया और फिर मां-बेटी को रस्सियों से बांध दिया। इसके बाद पूरे घर में घंटों तक लूटपाट मचाई गई। बदमाशों ने 10 लाख रुपये नकद और भारी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण अपने कब्जे में ले लिए। वारदात के बाद पूरा इलाका दहशत में आ गया था और पुलिस पर सवाल खड़े होने लगे थे।

Morena News: घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने विशेष टीम गठित की थी। मुरैना पुलिस की स्पेशल टीम ने साइबर सेल और लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपियों की पहचान की और अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया और उनके कब्जे से लूट का कुछ माल भी बरामद हुआ है।

पुलिस अधीक्षक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि शेष तीन आरोपी जल्द ही गिरफ्तार कर लिए जाएंगे और लूटी गई संपत्ति की पूरी रिकवरी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों पर पहले ही 30–30 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था, जिससे आम जनता से भी इनपुट्स प्राप्त हुए और यह सफलता हाथ लगी।

Morena News: पकड़े गए आरोपियों के आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं और प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक ये सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं, जिन पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। यह डकैती एक योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दी गई थी, जिसमें सभी आरोपियों की भूमिका अलग-अलग रही। किसी ने रेकी की, तो किसी ने हथियारों की व्यवस्था की और कुछ ने घर के अंदर वारदात को अंजाम दिया।

 इन्हें भी पढ़ें :-

Bilaspur News: दिवाली की देर शाम पर सीपत थाने में मचा बवाल, शौचालय में लगा प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का पोस्टर, भाजपा ने किया घेराव…

Chitrakoot donkey fair: ‘लॉरेंस विश्नोई’ पर लगी सबसे महंगी बोली, 90 हजार में बिका ‘सलमान खान’, ऐतिहासिक गधा मेले में फिल्मी नामों की धूम

डकैती की यह घटना कब हुई थी?

यह घटना 15 अक्टूबर को मुरैना जिले में घटी थी।

कितने आरोपी इस डकैती में शामिल थे?

कुल 10 आरोपी इस वारदात में शामिल थे, जिनमें से 7 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

डकैतों ने क्या लूटा था?

आरोपियों ने करीब 10 लाख रुपये नकद और आभूषण लूटे थे।