Morena News: जिला अस्पताल में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, मरीज को सिक्योरिटी गार्डों ने बेरहमी से पीटा, फिर घसीटकर गेट से बाहर फेंका

Morena News: जिला अस्पताल में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, मरीज को सिक्योरिटी गार्डों ने बेरहमी से पीटा, फिर घसीटकर गेट से बाहर फेंका

Morena News: जिला अस्पताल में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल, मरीज को सिक्योरिटी गार्डों ने बेरहमी से पीटा, फिर घसीटकर गेट से बाहर फेंका

Morena News/Image Source: IBC24

Modified Date: August 8, 2025 / 07:12 pm IST
Published Date: August 8, 2025 7:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुरैना जिला अस्पताल में गुंडागर्दी का वीडियो वायरल,
  • इलाज कराने आए बुजुर्ग मरीज को सिक्योरिटी गार्डों ने बेरहमी से पीटा,
  • घसीटकर गेट से बाहर फेंका, स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई,

मुरैना: Morena News:  मध्यप्रदेश के मुरैना जिला अस्पताल इन दिनों इलाज से ज़्यादा गुंडागर्दी के लिए सुर्खियों में है। ताज़ा मामला रोंगटे खड़े कर देने वाला है। एक बुज़ुर्ग मरीज़ जो इलाज के लिए अस्पताल आया था, उसे अस्पताल में तैनात दो सुरक्षा गार्डों ने न सिर्फ़ घसीटते हुए ज़मीन पर घेर-घेर कर पीटा, बल्कि उसे अस्पताल के गेट से बाहर धक्का मारकर निकाल दिया।

Read More : टॉपर नाबालिग छात्रा से दरिंदगी! कोचिंग जाते वक्त किया अगवा, फिर 8 दिन तक बंधक बनाकर की गई हैवानियत, घर के पास इस हाल में मिली

Morena News:  घटना उस वक़्त और शर्मनाक हो गई जब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि बुज़ुर्ग अपनी जान बचाने की कोशिश कर रहा है, और गार्ड उसे बेरहमी से घसीटते हुए खींचकर गेट से बाहर फेंक देते हैं। न कोई मानवता, न संवेदना और न ही क़ानून का डर नज़र आ रहा है। वीडियो सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने दोनों गार्डों को ड्यूटी से हटा दिया है। इसके अलावा सुरक्षा एजेंसी पर 5000 रुपए का जुर्माना भी लगाया गया है।

 ⁠

Read More : जब बहन ने तोते को माना भाई, रक्षाबंधन पर बांधी सोने की राखी, इंसान और पक्षी के रिश्ते की अनोखी कहानी

Morena News:  प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की घटना अगर कोई भी जिला अस्पताल में करता है, तो उसके ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाएगी। घटना के बाद पीड़ित बुज़ुर्ग ने जिला अस्पताल के उच्च अधिकारियों से सुरक्षा गार्डों की लिखित शिकायत की है। बताया जा रहा है कि गार्डों का रवैया लंबे समय से दबंगई भरा रहा है, लेकिन अस्पताल प्रशासन आंख मूंदे बैठा था। वायरल वीडियो के बाद जैसे ही मामला गरमाया, प्रशासन की नींद टूटी और तत्काल प्रभाव से जाँच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।