More than 1 dozen people are victims of food poisoning in Kodhera village
मुरैना। जिले के कैलारस जनपद पंचायत के कोढ़ेरा गांव में फूड प्वाइजनिंग से 1 दर्जन से अधिक बच्चे और महिलाएं बीमार हो गई। सभी मरीजों को कैलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उनका उपचार जारी है,वहीं 2 मरीजों की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने मुरैना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है, जहां पर उनका उपचार जारी है।
ग्रामीणों ने बताया कि शाम के टाइम चाट बेचने ठेले पर एक युवक आया बच्चे और बड़ों ने सभी ने चार्ट खाई और देर रात्रि में उनकी तबीयत बिगड़ना शुरू हो गई।आनन-फानन में परिजन गांव से कैलारस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि सभी को फूड प्वाइजनिंग हुई है। इस कारण से उल्टी और दस्त शुरू हो गए हैं। मामले की सूचना मिलते ही तहसीलदार भरत कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू करा दी है।
अधिकारियों खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि चार्ट बेचने वाले के सामान के सैंपल लिए जाएं और इस पूरे मामले की जांच गंभीरता से की जाए। इस पूरे मामले में 15 से 20 लोग फूड प्वाइजनिंग के शिकार हुए हैं। मरीज के परिजनों ने बताया कि चाट बेचने वाला युवक गांव में आया तो बच्चे और बड़े सभी ने चार्ट खाई उसके बाद देर रात्रि में सभी की तबीयत बिगड़ ना शुरू हो गई इसलिए कैलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है 2 मरीजों को मुरैना अस्पताल रेफर किया गया है, हालांकि डॉक्टर ने बताया कि जो मरीज कैलारस अस्पताल में भर्ती है उनकी स्थिति ठीक है, आज शाम तक उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया जाएगा। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
BJP MLA Viral Video: SP के सामने दंडवत हुए BJP…
7 hours ago