Morena news: नकल माफियाओं के बाद अब परिजनों का परीक्षा केंद्र में जमावड़ा, अपने ही बच्चों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़

नकल माफियाओं के बाद अब परिजनों का परीक्षा केंद्र में जमावड़ा, अपने ही बच्चों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़ Relatives doing cheating in examination centers

Morena news: नकल माफियाओं के बाद अब परिजनों का परीक्षा केंद्र में जमावड़ा, अपने ही बच्चों के भविष्य से कर रहे खिलवाड़

Relatives playing with the future of their own children by cheating in examination centers

Modified Date: March 29, 2023 / 01:41 pm IST
Published Date: March 29, 2023 1:37 pm IST

मुरैना। चंबल अंचल में यू तो 10वीं और 12वीं परीक्षा में नकल माफिया हावी होते नजर आता है। नकल माफिया यह प्रयास करता है की छात्र-छात्राओं को जमकर नकल कराई जाए, लेकिन अब कक्षा 5वीं और आठवीं में भी नकल माफियाओं के साथ-साथ छात्र-छात्राओं के परिजन भी नकल कराने से पीछे नहीं हटते हैं।

Read more: विधायक के नाबालिग भतीजे की हत्या, 5 दिन बाद ऐसी हालत में मिला शव, प्रशासन अलर्ट 

ताजा मामला प्राथमिक व मिडिल की बोर्ड पैटर्न पर परीक्षाओं में जमकर नकल हुई। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल सरसेनी परीक्षा केन्द्र पर गेट पर ताला डालकर पालकों ने अपने बच्चों को नकल कराई। केन्द्र के बाहर नकल कराने वालों की भीड़ खड़ी दिखी। प्राथमिक की हिंदी और मिडिल की साइंस विषय की परीक्षा थी। इस केन्द्र पर करीब 18 स्कूलों के बच्चे परीक्षा देने आए थे। केन्द्र पर पहुंचकर देखा कि स्कूल के गेट पर अंदर से ताला पड़ा था, जब ताला खुलवाया तो परीक्षा कक्ष में पालक खड़े होकर बच्चों को नकल करा रहे थे।

Read more: शर्मसार.. मौत के बाद भी नसीब नहीं हुआ अंतिम संस्कार.! मुक्तिधाम में शव का ऐसा हाल, वीडियो वायरल 

एक पालक तुरंत कक्ष से बाहर निकल गया और एक कक्ष में खड़ा रहा, जब उससे पूछा कि आपकी ड्यूटी है क्या, तब वह सकपका गया और कक्ष से बाहर चला गया। ड्यूटी शिक्षक से पूछा तो उन्होंने बताया कि गांव के ही लोग हैं मना करते हैं, लेकिन मानते ही नहीं हैं। स्कूल परिसर में करीब एक दर्जन से अधिक पालक घूम रहे थे। स्कूल केन्द्राध्यक्ष व स्टाफ ने कोई आपत्ति नहीं। प्रशासन व विभागीय स्तर पर परीक्षाओं की व्यवस्थाओं को लेकर निरीक्षण दल भी बनाए गए थे, लेकिन सरसेनी परीक्षा केन्द्र पर निरीक्षण दल नहीं पहुंचा।

 ⁠

Read more:  जहां हवाओ में बहती थी दहशत.. ‘लाल गलियारों’ में नक्सलियों की बोलती थी तूती.. वहां इस योजना ने कर दिखाया चमत्कार 

स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में बना हुआ है और आसपास के क्षेत्र के लोग परीक्षा केंद्र पर पूरी तरह से हावी नजर आ रहे थे। हालांकि मामले की जानकारी मिलते ही जिला शिक्षा अधिकारी एके पाठक ने सभी शिक्षकों को नोटिस देकर मामले की जांच कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं। उनका कहना है कि परीक्षाओं में किसी भी तरह की नकल नहीं होगी इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है और केंद्रों पर जाकर कार्यवाही करें अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। IBC24 से सतेंद्र सिंह तोमर की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में