The cremation of the dead body in Muktidham amidst raining water by putting a tarpaulin
This browser does not support the video element.
Funeral of dead body by putting tarpaulin in Muktidham: कवर्धा। मुक्तिधाम में सेड नहीं होने के कारण आसमान से बरसते पानी के बीच शव को कैसे अंतिम मुखाग्नि दिया गया होगा, आप अंदाजा नहीं लगा सकते। हम बात कर कवर्धा के लखनपुर खुर्द की जहां इंसानियत को शर्मसार करने वाली मामला सामने आया है।
दरअसल गांव के ही 62 वर्षीय जोध्या वर्मा का रविवार 26 मार्च को आकस्मिक मौत हो गई। परिवार वाले अंतिम संस्कार करने शव को लेकर मुक्तिधाम पहुंचे। इस बीच जोरदार बारिश होने लगी। ऐसे में ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजनों ने तिरपाल लगाया और फिर उसी के नीचे शव को जलाया गया।
Funeral of dead body by putting tarpaulin in Muktidham: सोशल मीडिया में यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और शासन प्रशासन की जमकर किरकिरी हो रही है। ऐसा नहीं है कि मुक्तिधाम सेड निर्माण को लेकर मांग नही किया गया हो। ग्रामीणों की माने तो कई उन्होंने प्रशासन से और नेताओं मांग कर चुके हैं, लेकिन किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। IBC24 से सूर्यप्रकाश चंद्रवंशी की रिपोर्ट
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें