TI Jitendra Dohre Suspended: मॉल में शॉपिंग करना थाना प्रभारी को पड़ा भारी, SP ने किया निलंबित
TI Jitendra Dohre Suspended: मॉल में शॉपिंग करने गए रिठौरा थाना प्रभारी जितेंद्र दोहरे को एसपी ने किया निलंबत
Raipur crime news today | Photo Credit: IBC24 File
TI Jitendra Dohre Suspended: मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मॉल में शॉपिंग करना गए रिठौरा थाना प्रभारी जितेंद्र दोहरे को SP ने निलंबित कर दिया है। थाना प्रभारी को अनुशासन हीनता बताते हुए निलंबित किया गया है।
Read more: MP-CG Weather Update: बर्फीली हवाओं ने दिखाया असर.. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में और गिरेगा तापमान
बताया जा रहा है कि, SP भी मॉल में शॉपिंग करने गए थे, तभी वहां दोनों का आमना सामना हुआ। थाना प्रभारी को वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दिए बिना अपने क्षेत्र से बाहर जाने के चलते निलंबित किया है। बता दें कि 24 नवंबर की रात रिठौरा थाना प्रभारी जितेंद्र दोहरे के दूसरे जिले में होने का मामला सामने आया था। थाना से गैर हाजिर रहने की शिकायत एसपी समीर सौरभ से की गई, जिसके बाद उन्होंने शिकायत की जांच करवाई।
Read more: शर्मसार हुआ पवित्र रिश्ता! अपनी बेटी के साथ कमरे में संबंध बना रहा था शख्स, रोने की आवाज सुनकर मां ने खोला दरवाजा तो उड़ गए होश
जांच में शिकायत सही पाये जाने पर थाना प्रभारी नप गये और एसपी ने निलंबन का आदेश जारी कर दिया। निलंबन पत्र में कहा गया है कि थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारी को अवगत नहीं कराया था। थाने से बिना अनुमति गैर हाजिर रहने पर एक्शन की चेतावनी पूर्व में भी दी गयी थी। ताजा प्रकरण से स्पष्ट है कि थाना प्रभारी जितेंद्र दोहरे का आचरण घोर लापरवाही को दर्शाता है।

TI Jitendra Dohre Suspended

Facebook



