उपचार के लिए लाए गौवंश की हालत खराब! बारिश में नहीं कोई छत, ना ही कोई उपचार

The condition of the cows brought for treatment deteriorated! गोशाला में ताले पड़े हैं,संक्रमित गोवंश तीन दिन से गोशाला के बाहर पड़ा बारिश में भींग रहा है

उपचार के लिए लाए गौवंश की हालत खराब! बारिश में नहीं कोई छत, ना ही कोई उपचार
Modified Date: November 29, 2022 / 08:57 pm IST
Published Date: September 25, 2022 10:26 am IST

मुरैना: चंबल अंचल में लंपी वायरस के संक्रमण को लेकर प्रदेश सरकार काफी चिंतित हैं और प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बैठक लेकर सभी कलेक्टर्स व अधिकारियों को प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए लेकिन मुरैना में अधिकारियों की कार्रवाई सिर्फ बैठक तक ही सीमित है,धरातल पर देखा जाए तो आइसोलेशन वार्ड के नाम पर सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ाए जा रहे हैं। आइसोलेशन वार्ड का निरीक्षण IBC24 की टीम ने किया,पशु चिकित्सा विभाग के कुछ कर्मचारी अपने स्तर पर कुछ प्रयास कर भी रहे हैं लेकिन जिला पंचायत, जनपद पंचायत और कलेक्टर सिर्फ बैठकों मेें आदेश जारी करके अपने कर्तव्यों की इतिश्री कर रहा है।

Read More: रणदीप हुडा की ‘कैट’ से तब्बू की ‘खुफिया’ तक, नेटफ्लिक्स में रिलीज होने जा रही ये मजेदार इंडियन कंटेंट, देखें लिस्ट

उपचार के लाए गौ वंश की हालत खराब 

 ⁠

आईबीसी24 संवाददाता ने जिला मुख्यालय से 15 किमी दूर स्थित जारौनी पंचायत की गोशाला को देखा,यहां तीन दिन पूर्व लंपी वायरस से संक्रमित तीन गोवंश को भेजा गया था।लेकिन एक गोवंश मिला वह भी गोशाला के बाहर पड़ा था उसमें कीड़े पड़ रहे थे, एक गोवंश दम तोड़ चुका है और तीसरा वहां पर मौजूद नहीं था, जिले में लगभग 30 से 35 गोवंश अब तक दम तोड़ चुके हैं ,प्रशासन इस गोशाला में आइसोलेशन वार्ड बनाने का दावा कर रहा है जबकि गोशाला में ताले पड़े हैं,संक्रमित गोवंश तीन दिन से गोशाला के बाहर पड़ा बारिश में भींग रहा है,अगर यही स्थिति रही तो एक दो दिन में ये गोवंश भी दम तोड़ देगा।

Read More: बिहार में जंगलराज! बदमाशों ने दिनदहाड़े पुलिस कांस्टेबल को ही कर लिया अगवा, पुलिस मुख्यालय से महज 2 किलोमीटर की दूरी पर ही इस वारदात को दिया अंजाम 

विडंवना इस बात की है कि गोवंश की आंख व पूंछ पर हजारों कीड़े उसको काट रहे थे, और पशु चिकित्सा विभाग के कर्मचारी उसकी दवा करके वापस आ रहे थे।जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने बताया कि कीड़े मारने का इंजेक्शन हमारे पास नहीं हैं। तब समाजसेवी व गोसेवक ने संक्रमित गोवंश के कीड़े साफ किए और कीड़े मारने वाला इंजेक्शन अपनी तरफ से लगाया।

Read More: डाक विभाग की ये स्कीम आपको कर देगी मालामाल, बस तीन साल तक करें मामूली निवेश और पाएं 10 लाख रुपये 


लेखक के बारे में