Morena Robbery Case/ Image Credit: IBC24
मुरैना। Morena Robbery Case: मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में बदमाशों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। जहां एक व्यापारी से 6 लाख 50 हजार रुपए की लूट की गई है। लुटेरों ने वारदात को अंजाम देने के लिए व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर डाल दिया, जिससे वह कुछ भी देख नहीं सका और बदमाश मौके से रकम लेकर फरार हो गए।
Morena Robbery Case: मिली जानकारी के अनुसार, यह सबलगढ़ थाना क्षेत्र का मामला है। घटना को दो बाइक सवार बदमाशों ने अंजाम दिया। वारदात के तुरंत बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और बदमाशों की तलाश में आसपास के क्षेत्रों में नाकाबंदी कर दी गई है।