मजदूरी करने के दौरान कटा नाबालिग के शरीर का ये अंग, आक्रोशित परिजनों ने किया घेराव, कहा- अब कैसे करेगा ये काम
Minor's hand chopped off while working: This part of the minor's body was cut off while doing wages, angry family members surrounded it... सिविल लाइन थाने के NH-44 पर स्थित फैक्ट्री में एक नाबालिक से मजदूरी कराई जा रही थी। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि नाबालिक का हाथ कट गया।
This part of the minor's body was cut off while working as a laborer, angry family members surrounded it
मुरैना। Minor’s hand chopped off while working: मध्यप्रदेश के मुरैना से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां मजदूरी करने के दौरान एक नाबालिग का हाथ कट गया। बताया जारहा है कि नाबालिग को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहीं आक्रोशित परिजन सिविल लाइन थाने का घेराव कर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
आवश्यक सूचना : फटाफट करवा लें ‘वोटर आईडी और आधार कार्ड’ से जुड़े ये काम, वरना बढ़ सकती है मुसीबत
Minor’s hand chopped off while working: दरअसल, सिविल लाइन थाने के NH-44 पर स्थित फैक्ट्री में एक नाबालिक से मजदूरी कराई जा रही थी। इसी दौरान कुछ ऐसा हुआ कि नाबालिक का हाथ कट गया। मिली जानकारी के अनुसार नाबालिग को गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं इस हादसे के बाद परिजनों मने आक्रोश में आकर सिविल लाइन थाने का घेराव कर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग कर रहे हैं।
और भी है बड़ी खबरें…

Facebook



