Morena news: बिलखती मां के आंसू पोछने वाला नहीं बचा कोई… दर्दनाक हादसे में गई तीन सगे भाई बहनों की जान
Three siblings lost their lives in a painful accident बिलखती मां के आंसू पोछने वाला नहीं बचा कोई... दर्दनाक हादसे में गई तीन सगे भाई बहनों की जान
Three siblings lost their lives in a painful accident
Three siblings lost their lives in a painful accident: मुरैना। जिले के जौरा में कार और ट्रक की भिड़ंत में तीन सगे भाई बहनों की मौत हुई ओर एक युवक गंभीर रूप से घायल है। ग्वालियर से शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर जौरा लौटते समय ये हादसा हुआ। भूसे से भरी ट्रक ने कार सवार युवकों को टक्कर मार दी जिसमें तीन सगे भाई बहन की मौत हो गई और एक युवक घायल हो गया, जिसका इलाज गंभीर हालत में ग्वालियर कराया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार बता दें कि मुरैना की तहसील जौरा निवासी ऋषभ शर्मा ग्वालियर से एक शादी में से लौट रहे थे। सुबह करीब 5 बजे रजौधा हाउस जौरा के सामने एक ट्रक और वर्ना कार में टक्कर मार दी जिसके कारण दो सगे भाई ऋषभ शर्मा और धीरज शर्मा ने जौरा अस्पताल में ही दम तोड़ दिया, तो वही मृतकों की बहन नेहा शर्मा की मौत इलाज के दौरान जिला अस्पताल मुरैना में हो गई। तीनों के दोस्त प्रांशु यादव को गंभीर हालत में जोरा अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
बेहद गंभीर हादसे के बाद जोरा इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। जिसके कारण घर में शोक की लहर और मातम छाया हुआ है। बता दें कि ऋषभ के पिता का देहांत पूर्व में ही हो चुका है। अकेली मां घर में बिलख रही है उनके आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे है, घर में केवल चार सदस्य थे उनमें से केवल ऋषभ की मां अकेली रह गई। तीन लोगों का एक साथ घर से एक साथ चले जाना बड़ा दुखद हादसा हुआ है, वहीं कुछ मौजूद लोगों ने बताया कि ऋषभ की शादी को अभी 15 दिन ही हुए हैं।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



