Naxal-Free State: नक्सल मुक्त हुआ प्रदेश, मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, कहा- हमने लाल सलाम को अंतिम सलाम कर दिया

MP Becomes Naxal-free : सीएम ने कहा कि आज हमने मध्यप्रदेश को नक्सलमुक्त कर दिया है। डिंडौरी, मंडला, बालाघाट नक्सल प्रभावित थे, धीरे धीरे करके हमने इन्हें नक्सलमुक्त कर दिया है।

Naxal-Free State: नक्सल मुक्त हुआ प्रदेश, मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, कहा- हमने लाल सलाम को अंतिम सलाम कर दिया

MP becomes Naxal-free, image source: ibc24

Modified Date: December 11, 2025 / 08:30 pm IST
Published Date: December 11, 2025 8:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • आज हमने मध्यप्रदेश को नक्सल मुक्त कर दिया : dr. mohan yadav
  • 07 करोड़ 75 लाख के इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया
  • 42 दिनों में 42 नक्सलियों ने सरेंडर किया

भोपाल: MP becomes Naxal-free, मध्यप्रदेश में आज सीएम डॉ मोहन यादव ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा है कि आज हमने मध्यप्रदेश को नक्सल मुक्त कर दिया है। सीएम हाउस में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बालाघाट नक्सलियों के आत्मसमर्पण मामले में पीसी करते हुए कहा कि नक्सलियों का आत्मसमर्पण एक बड़ी कामयाबी है। अब तक इस अभियान में 07 करोड़ 75 लाख के इनामी नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सीएम ने इसके लिए मध्यप्रदेश पुलिस को बधाई दी है।

सीएम ने कहा ​कि अब हम नए तरह से इतिहास लिखने की तरफ आगे बढ़ेंगे। मध्यप्रदेश पुलिस में 800 गोपनीय, 1000 अलग से पुलिसकर्मी, और भी कई प्रयासों से यह सफलता मिली है। सीएम ने कहा कि बहुत दुर्भाग्य है कि कांग्रेस ने हिड़मा के प्रति सहानुभूति जताई है।

सीएम ने कहा कि कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए, जबकि इन्ही ने उनके नेताओं को मारा। आज हमने मध्यप्रदेश को नक्सलमुक्त कर दिया है। डिंडौरी, मंडला, बालाघाट नक्सल प्रभावित थे, धीरे धीरे करके हमने इन्हें नक्सलमुक्त कर दिया है। पहले मंडला फिर डिंडौरी और अब बालाघाट नक्सलमुक्त कर दिया गया है।

 ⁠

MP becomes Naxal-free, सीएम ने कहा कि मेरी तरफ से पुलिसकर्मियों को बधाई। इन आपरेशन में जान गंवाने वाले पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि। इस बात का संतोष है कि हमने लाल सलाम को अंतिम सलाम कर दिया है। प्रदेश में ऐसी गतिविधियों को अब पनपने नही देंगे।

42 दिनों में 42 नक्सलियों ने सरेंडर किया

बताया जा रहा है कि मध्यप्रदेश में बीते 42 दिनों में 42 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। इसमें कई ईनामी नक्सली भी शामिल थे। गौरतलब है कि देश के गृहमंत्री अमित शाह ने 31 मार्च तक का लक्ष्य दिया है कि इस ता​रीख तक पूरा देश नक्सल मुक्त हो जाएगा लेकिन इस अवधि से करीब 3 महीने पहले ही मध्यप्रदेश नक्सल मुक्त हो गया है।

इन्हे भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com