MP BJP Ummidwar Soochi PDF: क्या BJP ने PCC चीफ को दे दिया वॉकओवर? आखिर युवा चेहरे के बूते कैसे ढहेगा ‘कमलनाथ का किला?’..

MP BJP Ummidwar Soochi PDF: क्या BJP ने PCC चीफ को दे दिया वॉकओवर? आखिर युवा चेहरे के बूते कैसे ढहेगा 'कमलनाथ का किला?'..

  •  
  • Publish Date - September 25, 2023 / 10:07 PM IST,
    Updated On - September 25, 2023 / 10:22 PM IST

MP BJP Ummidwar Soochi PDF

भोपाल: भाजपा ने मध्यप्रदेश में उम्मीदवारी की अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। (MP BJP Ummidwar Soochi PDF) भाजपा ने अपने इस लिस्ट में सभी को चौंका दिया है। बीजेपी ने इस सूची में 6 सांसदों और 3 केंद्रीय मंत्रियों को भी उम्मीदवार बनाया है। इनमे सबसे ज्यादा चौंकाने वाला नाम है केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का। सियासी गणितज्ञ मानते है कि यह भाजपा की एमपी में सरकार के खिलाफ एंटी इंकम्बेंसी को कम करने की कोशिश है।

BJP Candidate Second List: महाकौशल में सबसे ज्यादा चार सांसदों को टिकट, बीजेपी ने की कांग्रेस की घेराबंदी

बहरहाल इन सबके बीच भाजपा ने पूर्व सीएम और मौजूदा पीसीसी प्रमुख कमलनाथ के खिलाफ नए चेहरे को टिकट देकर सबको हैरान कर दिया है। भाजपा ने छिंदवाड़ा सीट से बँटीलाल साहू को अपना उम्मीदवार बनाया है। बंटी लाल साहु को कमलनाथ के मुकाबले कमजोर चेहरा माना जा रहा है। हालाँकि पिछले सभी रिपोर्ट में यह तय हो गया था कि भाजपा इस बार उन्हें पूर्व सीएम के खिलाफ अपना उम्मीदवार बनाएगी। कहा जा रहा है कि कमलनाथ जिसे दिग्गज नेता के आगे युवा नेता को उम्मीदवार बनाकर भाजपा ने कमलनाथ को एक तरह से वॉक ओवर दे दिया है। वही भाजपा का मानना है कि बंटी इस बार बड़ा उलटफेर करेंगे और छिंदवाड़ा में कमलनाथ का किला ढहायेंगे।