मप्र के मुख्यमंत्री चौहान कोरोना वायरस से दूसरी बार संक्रमित

मप्र के मुख्यमंत्री चौहान कोरोना वायरस से दूसरी बार संक्रमित

मप्र के मुख्यमंत्री चौहान कोरोना वायरस से दूसरी बार संक्रमित
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: February 15, 2022 4:24 pm IST

भोपाल, 15 फरवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को कहा कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वह पृथकवास में हैं।

मुख्यमंत्री चौहान इससे पहले वर्ष 2020 में भी कोरोना वायरस से संक्रमित हुए थे और उस दौरान कुछ दिनों के लिए उनका अस्पताल में उपचार किया गया था।

चौहान ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘मैंने अपनी आरटी-पीसीआर जांच करायी है जिसमें मैं संक्रमित पाया गया हूं। मुझ में संक्रमण के सामान्य लक्षण हैं। कोविड-19 के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए मैंने स्वयं को पृथकवास में कर लिया है। आगामी सभी कार्य मैं ऑनलाइन माध्यम से करुंगा। मैं कल संत शिरोमणि रविदास जयंती के कार्यक्रम में ऑनलाइन माध्यम से शामिल रहूंगा।’’

 ⁠

मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले सप्ताह राज्य में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट के बाद कोविड-19 से संबंधित सभी प्रतिबंधों को वापस ले लिया था।

भाषा दिमो देवेंद्र

देवेंद्र


लेखक के बारे में