अयोध्या में विक्रमादित्य घाट, धर्मशाला बनवाना चाहती है मप्र सरकार : मुख्यमंत्री

अयोध्या में विक्रमादित्य घाट, धर्मशाला बनवाना चाहती है मप्र सरकार : मुख्यमंत्री

अयोध्या में विक्रमादित्य घाट, धर्मशाला बनवाना चाहती है मप्र सरकार : मुख्यमंत्री
Modified Date: March 2, 2024 / 06:31 pm IST
Published Date: March 2, 2024 6:31 pm IST

उज्जैन, दो मार्च (भाषा) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक धर्मशाला और प्राचीन नगरी उज्जैन के सम्राट विक्रमादित्य के नाम पर सरयू नदी के किनारे एक घाट बनवाने पर विचार कर रही है।

यादव ने उज्जैन में संवाददाताओं से कहा कि वह अपने मंत्रिमंडल के साथ चार मार्च को भगवान राम के नवनिर्मित मंदिर के दर्शन के लिए अयोध्या जाएंगे।

उन्होंने कहा कि उनकी सरकार कोशिश करेगी कि अयोध्या जाने वाले मध्यप्रदेशवासियों की सुविधा के लिए उत्तर प्रदेश की इस धार्मिक नगरी में एक धर्मशाला बनवाई जाए।

 ⁠

यादव ने कहा, ‘‘भगवान राम से मध्यप्रदेश का विशेष संबंध है। सम्राट विक्रमादित्य ने करीब दो हजार वर्ष पहले अयोध्या में भव्य मंदिर बनवाया था। अयोध्या के कुल 43 मंदिरों का निर्माण विक्रमादित्य के आदेश पर हुआ था।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘अगर अयोध्या में सरयू के किनारे हमें जमीन मिल गई, तो हमारी सरकार इस नदी के तट पर विक्रमादित्य घाट भी बनवाएगी।’’

भाषा हर्ष जितेंद्र

जितेंद्र


लेखक के बारे में