Bilaspur Crime News
Government’s decision on private schools : भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने कहा कि 8 जून तक फीस और अन्य विषयों की जानकारी देनी होगी। सभी प्राइवेट स्कूलों को पोर्टल पर 8 जून तक सभी जानकारी अपलोड करनी होगी। इसको देखते हुए 30 जून तक विशेष अभियान चलाया जाएगा।
बता दें कि फर्जी एवं डुप्लीकेट पाठ्यपुस्तकों को विद्यालय में शामिल करने को लेकर ये अभियान चलाया जाएगा। किताबों में जिस पुुस्तक सेलर्स और प्रशासन ने छेड़छाड़ की होगी उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। स्कूलों की मोनोपॉली तोड़ने के लिए सरकार का ये बड़ा फैसला है। बता दें कि जबलपुर में स्कूलों की मनमानी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो चुकी है।