कलेक्टर और तहसीलदार का तबादला, सीएम के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश

कलेक्टर और तहसीलदार का तबादला, सीएम के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश! MP IAS Transfer List today News

कलेक्टर और तहसीलदार का तबादला, सीएम के निर्देश के बाद सामान्य प्रशासन विभाग ने जारी किया आदेश
Modified Date: December 29, 2022 / 10:26 am IST
Published Date: December 29, 2022 10:11 am IST

भोपाल: MP IAS Transfer List today News मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को निवाड़ी जिले के कलेक्टर तरुण भटनागर एवं ओरछा के तहसीलदार संदीप शर्मा के विरूद्ध गंभीर शिकायतें प्राप्त होने पर दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।

Read More: NCP चीफ शरद पवार ने 23 साल बाद किया ये काम, ‘कांग्रेस मुक्त भारत’ को लेकर कही ये बड़ी बात

MP IAS Transfer List today News चौहान आज निवाड़ी जिले के दौरे पर थे और उन्होंने यह ऐलान एक कार्यक्रम के दौरान मंच से किया। निवाड़ी जिले में जमीन नामांतरण में लापरवाही, शासकीय भूमि में हेरफेर एवं प्रधानमंत्री आवास में अनियमितताएं मिलने की शिकायतों पर मुख्यमंत्री ने निवाड़ी कलेक्टर एवं ओरछा के तहसीलदार को हटाया एवं जांच के निर्देश भी दिए।

 ⁠

Read More: नए साल से पहले कोरोना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जारी किए नए निर्देश, आपातकालीन बैठक बुलाकर लिया गया बड़ा फैसला

चौहान ने मंच से कहा, ‘‘प्रदेश में नई सामाजिक क्रांति की शुरूआत हुई है। हम प्रदेश में सुशासन स्थापित कर रहे हैं। प्रदेश में जो अधिकारी, कर्मचारी जनता की बेहतर सेवा करेगा उसे पुरस्कृत करेंगे और गड़बड़ी करने वालों को दंडित किया जाएगा।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘एक तरफ जहां डिंडोरी जिले में विकास मिश्रा जैसे कलेक्टर हैं जो दिन-रात कार्य करते हैं, वहीं निवाड़ी जिले के कलेक्टर तरुण भटनागर एवं तहसीलदार संदीप शर्मा के विरुद्ध गंभीर शिकायतें प्राप्त हुई हैं। अतः निवाड़ी कलेक्टर एवं तहसीलदार को तत्काल प्रभाव से हटाया जाता है।’’

Read More: बड़ी खबर: यहां 84.10 रुपये प्रति लीटर हुआ पेट्रोल का दाम, डीजल में भी मिली बड़ी राहत

चौहान ने कहा कि निवाड़ी के समग्र विकास के लिए बहुत छोटा क्षेत्र होने के बावजूद भी उसे जिला बनाया गया। मुझे निवाड़ी प्राणों से प्यारा है। यह राजधानी से दूर का जिला है। कमिश्नर की ड्यूटी है कि यहां व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। जनसंपर्क विभाग की विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘निवाड़ी जिले में जमीन और प्रधानमंत्री आवास से जुड़ी अनियमितताओं की शिकायतें मिली हैं। मुख्यमंत्री ने कमिश्नर को निर्देश दिए कि सभी की जांच करवाई जाए और बेईमानों को दंडित किया जाए।’’

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"