नए साल से पहले कोरोना को देखते हुए प्रदेश सरकार ने जारी किए नए निर्देश, आपातकालीन बैठक बुलाकर लिया गया बड़ा फैसला

आपातकालीन बैठक बुलाकर समस्त चिकित्सा अधिकारी गण और स्टोर इंचार्ज के साथ आगामी व्यवस्थाओं की प्लानिंग की गई! BF 7 Variant in Madhya Pradesh

  •  
  • Publish Date - December 29, 2022 / 10:10 AM IST,
    Updated On - December 29, 2022 / 10:10 AM IST

Maharastra Corona Updae

झाबुआ: BF 7 Variant in Madhya Pradesh कोविड 19 महामारी को देखते हुए मध्य प्रदेश शासन के निर्देसानुसार जिला अस्पताल झाबुआ में दिनांक 27 दिसंबर 2022 को सिविल सर्जन डॉ बी. एस. बघेल की उपस्थिति में मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया गया कोरोना महामारी से लड़ने के लिए जिला अस्पताल झाबुआ में इस बार पर्याप्त व्यवस्थाएं उपलब्ध है। यहां पीएम केयर फंड से 1000 लीटर प्रति मिनट उत्पादन क्षमता का प्लांट संचालित है ,एक और एलएमपी प्लांट 6 केएल का संचालित है। जिला अस्पताल 200 बिस्तरों का है इनमे से 165 बिस्तरों तक सेंट्रल ऑक्सिजन लाइन सप्लाई चालू है।

Read More: बड़ी खबर: यहां 84.10 रुपये प्रति लीटर हुआ पेट्रोल का दाम, डीजल में भी मिली बड़ी राहत

BF 7 Variant in Madhya Pradesh इसके अलावा जंबो सिलेंडर 85 भरे हुए हैं ऑक्सिजन कंसेंटेटर 40, वेंटीलेटर 13, आइसोलेशन वार्ड 20 पलंगों का तैयार है। 2 आईसीयू फुल इक्विपमेंट के साथ तैयार है। दवाईयां उपलब्ध हैं जांच के लिए लैब तैयार है जांच के लिए आरटीपीसीआर किट अभी उपलब्ध नहीं है जो शासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। मॉक ड्रिल से एक दिन पहले आपातकालीन बैठक बुलाकर समस्त चिकित्सा अधिकारी गण और स्टोर इंचार्ज के साथ आगामी व्यवस्थाओं की प्लानिंग की गई।

Read More: 15 साल बाद टेस्ट मैच में भिड़ेंगी भारत और पाकिस्तान की टीम, ये देश कर सकता है मेजबानी 

जिला अस्पताल झाबुआ कोरोना महामारी से लड़ने के लिए पर्याप्त संसाधनों और ट्रेंड डॉक्टर्स, नर्सिंग ऑफिसर्स, पैरामेडिकल स्टॉफ, सपोर्टिव स्टॉफ के साथ तैयार है। इस दौरान जिला अस्पताल के आरएमओ डॉ. सावन सिंह चैहान, सहायक अस्पताल प्रबंधक भारत सिंह बिलवाल, स्टोर प्रभारी इंचार्ज श्री रामसिंग गामड़, स्टीवर्ड श्री सुनील कानूनगो एवम ऑक्सिजन प्लांट टेक्नीशियन श्री पवनेंद्र सिंह सिसोदिया इन सभी ने कोरोना महामारी को देखते हुए समस्त व्यवस्थाओं को सुदृढ बनाए रखने की प्लानिंग की गई।

 

 

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक