भोपालः MP IFS Transfer: मध्य प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक स्तर पर बड़ा कदम उठाते हुए भारतीय वन सेवा (आईएफएस) के 28 अधिकारियों के तबादले किए हैं। कान्हा, पेंच और नौरादेही जैसे प्रमुख टाइगर रिजर्व और अभयारण्यों के अधिकारियों को हटाया गया है। विभाष कुमार ठाकुर को प्रधान मुख्य वन संरक्षक से अब अनुसंधान एवं विस्तार मुख्यालय की जिम्मेदारी दी गई है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश जारी कर दिया है।