MP Nagar Nikay Chunav 2022 : 46 सीटों पर इस दिन होगा चुनाव, तैयारियों को लेकर राज्य निर्वाचन आयोग ने दिए दिशा निर्देश

  •  
  • Publish Date - September 7, 2022 / 07:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:07 PM IST

mp

MP Nagar Nikay Chunav 2022 : भोपाल – नगरीय निकाय निकाय चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके तहत 27 सितंबर को वोटिंग होगी और 30 सितंबर को मतगणना की जाएगी। बता दें कि वोटिंग ईवीएम के माध्यम से होगी और चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 5 सितंबर से शुरू होगी। नामांकन की आखिरी तिथी 12 सितंबर रखी गई है तो वहीं 15 सितंबर तक नाम वापस ली जा सकती है। चुनाव के लिए 15 सितंबर को ही चुनाव चिन्ह बांटे जाएंगे। 27 सितम्बर को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक वोटिंग होगी और मतगणना 30 सितम्बर को सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगी। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

read more : Bharat Jodo Yatra : राहुल गांधी की “भारत जोड़ो” यात्रा शुरू, संत कमलनयन ने कह दी ये बड़ी बात 

MP Nagar Nikay Chunav 2022 : मप्र के 46 नगरीय निकायों में चुनाव को लेकर राज्यनिर्वाचन आयोग बसंत प्रताप सिंह ने कलेक्टर और एसपी को निर्देश दिए है। साथ ही कहा है कि मतदाता पर्चियों का शत प्रतिशत वितरण होना चाहिए और मतदाता केंद्रों को लेकर भी तैयारियां शुरू की जावें। चुनावी कंटोल रूम और शिकायत निवारण सेल की स्थापना हो और निर्वाचन संबंधी कार्यों की रोज रिपोर्ट प्रस्तुत करें। वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कहा कि सुरक्षा और तैनाती के इंतेजाम पुख्ता होने चाहिए।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें