Bhopal News: बार-बार मना करने के बाद भी बेटा करता था ऐसी हरकत, परेशान पिता ने रस्सी से घोंट दिया गला, जानिए क्या है पूरा मामला
बार-बार मना करने के बाद भी बेटा करता था ऐसी हरकत, MP News: Father killed a drunkard Son in Hanumanganj, Bhopal
Father killed a drunkard Son। Image Source- IBC24 Video Grab
भोपालः Father killed a drunkard Son मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में एक पिता ने अपने बेटे की रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी। मृतक मानसिक रूप से कमजोर था और शराब का सेवन करता था। आए दिन शराब पीने के लिए पैसा मांगता था। इसी से परेशान होकर पिता ने उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक के मां की शिकायत हनुमानगंज पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
Father killed a drunkard Son मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला हनुमानगंज थाना इलाके का है। बाल विहार कॉलोनी में रहने वाले वृंदावन नामदेव एक टेलर हैं। उनका बड़ा बेटा हेमंत उर्फ हनी कोई काम नहीं करता था और नशे का आदी था। वह घर से पैसे मांगता था और मना करने पर मारपीट और तोड़फोड़ करता था। हत्या के दिन भी हेमंत ने पिता से शराब के लिए रुपये मांगे, जब पिता ने मना किया तो हेमंत ने सिर्फ पिता को मारा बल्कि घर में रखा सामान भी तोड़-फोड़ दिया। इसी से नाराज होकर पिता ने घर में रखी रस्सी से बेटे का गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद हेमंत की मां दुर्गा बाई थाने पहुंची और पुलिस को बताया कि उसके बेटे की हत्या पति ने कर दी है। घटना की खबर लगते ही घर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में ले लिया। साथ ही पुलिस ने मृतक का शव बरामद कर लिया।
मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि, बेटा मानसिक रूप से बीमार था और आए दिन माता-पिता के साथ मारपीट किया करता था। शुक्रवार शाम को बेटे ने पहले बीयर की मांग की, जिस पर पिता ने उसे बियर लाकर दे दी। इसके बाद हेमंत पिता को 30 हजार रुपए देने को कहने लगा। मना करने पर वो मारपीट करने लगा। जिससे परेशान होकर उसने नायलोन की रस्सी से गला घोंटकर बेटे की हत्या की है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर पति के खिलाफ केस दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। परिजन के मुताबिक हेमंत उर्फ हनी बचपन से ही मानसिक रूप से बीमार था। जब से वो जवान अवस्था में आया तो गलत संगत में पड़ गया। नशे का आदी हो गया था।

Facebook



