Reported By: Abhishek Singh sengar
,छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। यहां एक ट्रक ने गोवंश को कुचल दिया। हादसा इतना दर्दनाक था कि 20 से ज्यादा गोवंश की मौत हो गई। जबकि कई गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद ट्रक मौके से फरार हो गया।
Read More: iPhone 14 Pro Price : सस्ते हुए iPhone 14 सीरीज के सारे मॉडल, नए फोन आने से पहले भारी छूट
जानकारी के अनुसार, घटना ओरछा रोड थाना क्षेत्र की है। जहां एक तेज रफ्तार ट्रक गोवंश को कुचला। बताया जा रहा है कि हादसा फोरलेन के कैडी ब्रिज पर हुआ है। जिसमें 20 से ज्यादा गोवंश की मौत हो गई है। घटना देर रात की है। सूचना के बाद मौके पर घटन स्थल पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी ड्राइवर की तलाशी कर रही है।
आपको बता दें कि इससे पहले सतना से गोवंश से क्रूरता का मामला सामने आया था। जहां 50 से ज्यादा गायों को उफनती नदी में फेंक दिया था। जिससे 20 से ज्यादा गायों की मौत हो गई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हुआ था। इसी वीडियो के आदार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की और अब आरोपियों की शिनाख्त कर उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।