MP Politcs: कांग्रेस ने की भाजपा और बसपा में सेंधमारी! कई कार्यकर्ताओं ने थामा पार्टी का दामन, इस वजह से हाथ का साथ देने का किया फैसला

कांग्रेस ने की भाजपा और बसपा में सेंधमारी! कई कार्यकर्ताओं ने थामा पार्टी का दामन, MP Politcs: BJP and BSP workers joined Congress in Gwalior

MP Politcs: कांग्रेस ने की भाजपा और बसपा में सेंधमारी! कई कार्यकर्ताओं ने थामा पार्टी का दामन, इस वजह से हाथ का साथ देने का किया फैसला

Reported By: Naveen Singh,
Modified Date: September 7, 2025 / 12:09 am IST
Published Date: September 6, 2025 10:02 pm IST

भोपालः MP Politcs: कांग्रेस ने आज ग्वालियर में बीजेपी और बसपा में सेंधमारी की है। दरअसल ग्वालियर ग्रामीण के कई भाजपा और बसपा नेताओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है। भोपाल में पीसीसी चीफ जीतू पटवारी की मौजूदगी में पूर्व जनपद अध्यक्ष और कई पूर्व पार्षदों ने कांग्रेस का दामन थामा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि बीजेपी से नाराज़ नेताओं के कांग्रेस में आने का सिलसिला जारी है और अगले चुनाव में कांग्रेस हर हाल में सरकार बनाने जा रही है।

Read More : Panna News: प्रेमी जोड़े ने की खुदकुशी! एक फंदे से युवक और युवती ने लगाई फांसी, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

प्रदेश को नई दिशा देने का संकल्प

MP Politcs:  सदस्यता ग्रहण समारोह में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सभी कार्यकर्ताओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि आज ग्वालियर की धरा ने कांग्रेस की ताकत को और बढ़ा दिया है। बीजेपी और बसपा से मोहभंग होकर जो सच्चे कार्यकर्ता हमारे साथ जुड़े हैं, वे मध्यप्रदेश को बचाने की इस लड़ाई में नई ऊर्जा का संचार करेंगे। यह सिर्फ पार्टी बदलना नहीं है, बल्कि प्रदेश को नई दिशा देने का संकल्प है। पटवारी ने कहा कि कांग्रेस का कारवां अब रुकने वाला नहीं है। मोहन यादव की सरकार की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है और आने वाले चुनाव में जनता भ्रष्टाचार और जनविरोधी नीतियों को उखाड़ फेंकेगी।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।