SI Recruitment in MP: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए शानदार मौका, सब इंस्पेक्टर के 500 पदों पर भर्ती, इस पैटर्न में होगा एग्जाम

मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए शानदार मौका, MP SI Recruitment Latest News: Exam will be conducted on pattern of Public Service Commission

SI Recruitment in MP: मध्यप्रदेश के युवाओं के लिए शानदार मौका, सब इंस्पेक्टर के 500 पदों पर भर्ती, इस पैटर्न में होगा एग्जाम
Modified Date: January 27, 2025 / 11:56 am IST
Published Date: January 27, 2025 11:02 am IST
HIGHLIGHTS
  • एसआई भर्ती परीक्षा कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) द्वारा आयोजित की जाएगी।
  • एसआई भर्ती परीक्षा मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) की तर्ज पर होगी।
  • सब इंस्पेक्टर के 500 पदों पर भर्ती करेगी राज्य सरकार।

भोपालः SI Recruitment in MP पुलिस विभाग में भर्ती निकलने का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। दरअसल, प्रदेश की मोहन यादव सरकार सब इंस्पेक्टर के 500 पदों पर भर्ती करने जा रही है। पिछले 7 सालों के बाद प्रदेश में उप निरीक्षकों के पद पर भर्ती होगी। परीक्षा कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) आयोजित करेगा। यह भर्ती प्रक्रिया मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की तर्ज पर की जाएगी। जिसमें अभ्यर्थियों को चार चरणों की प्रक्रिया से गुजरना होगा।

Read More : Aaj Sona Chandi ka Bhav 27 January 2025: सस्ता हुआ सोना, चांदी की चमक भी पड़ी फीकी, यहां देखें अपने शहर का Gold-Silver रेट 

SI Recruitment in MP मिली जानकारी के अनुसार इस बार पुलिस सब इंस्पेक्टर की भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (पीएससी) की तरह प्रारंभिक परीक्षा भी होगी। इसमें सफल होने पर लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीपीटी) होगी। पीपीटी में न्यूनतम 30 प्रतिशत अंक लाने पर ही अभ्यर्थी को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद मैरिट सूची तैयार की जाएगी।

 ⁠

Read More : Girl Change Gender for Marriage: दो युवतियों के बीच हो गई मोहब्बत, 15 लाख रुपए खर्च कर सविता बन गई ललित, सात फेरे लेकर रहने लगे पति-पत्नी की तरह

ऐसी होगी परीक्षा योजना

प्रथम चरण –

  • प्रारंभिक परीक्षा- दो घंटे में कुल 100 अंक के वस्तुनिष्ठ 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। ऋणात्मक मूल्यांकन (नेगेटिव मार्किंग) नहीं होगा।

द्वितीय चरण –

  1. लिखित परीक्षा –दो प्रश्न पत्र होंगे। प्रत्येक प्रश्न पत्र में दो खंड होंगे। प्रत्येक खंड 150 अंकों का होगा। इस तरह कुल 600 अंक होंगे। सभी प्रश्न बहुविकल्पीय होंगे। ऋणात्मक मूल्यांकन होगा। रिक्त पदों का 10 गुना उम्मीदवारों को द्वितीय चरण की परीक्षा में बुलाया जाएगा।
  2.  शारीरिक दक्षता परीक्षा– इसके कुल 100 अंक होंगे। इसमें 800 मीटर की दौड़ के 40 अंक, लंबी कूद के लिए 30 अंक और गोला फेंक के लिए 30 अंक रहेंगे।

तृतीय चरण-

साक्षात्कार- इसके 50 अंक होंगे। रिक्त पद के तीन गुना उम्मीदवारों को इसके लिए बुलाया जाएगा।

 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।