Publish Date - January 27, 2025 / 10:32 AM IST,
Updated On - January 27, 2025 / 10:32 AM IST
Gold-Silver Price Today 24 March 2025 | Photo Credit: IBC24
Gold Silver Price Today 27 January 2025: नई दिल्ली। शादियों का सीजन एक बार फिर शुरू हो गया है। ऐसे में अगर आप भी सोना-चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो आपके लिए ये जानना जरूरी है कि आज का ताजा रेट क्या है? बता दें कि, बीते कुछ समय से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव जारी है। ऐसे में बात करें आज 27 जनवरी 2025 की तो देश में आज सोने का दाम 24 कैरेट के लिए 80,350 रुपये और 22 कैरेट के लिए 73,600 रुपये है। वहीं, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज 168 रुपये की गिरावट के साथ 79,859 रुपये के भाव पर खुला।
आज सोने-चांदी का भाव (Gold Silver Price Today 27 January)
सोने के वायदा भाव में आज गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी कॉन्ट्रैक्ट की शुरुआत 168 रुपये की गिरावट के साथ 79,859 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर हुई। चांदी के वायदा भाव की शुरुआत भी कमजोर रही। MCX पर मार्च कॉन्ट्रैक्ट 211 रुपये की गिरावट के साथ 91,388 रुपये प्रति किलो पर खुला।