अभिनेता सैफ अली खान की बहन को MP वक्फ बोर्ड ने जारी किया दूसरा नोटिस, लग रहे ये गंभीर आरोप
MP Waqf Board issues notice to saba sultan: 8 मई और फिर 12 मई को नोटिस उनके दिल्ली स्थित पते पर भेजे गए हैं। भोपाल में औकाफ-ए-शाही के मोती मस्जिद स्थित कार्यालय को भी नोटिस की कॉपी भेजी गई है। औकाफ-ए-शाही भोपाल रियासत के तत्कालीन नवाब परिवार द्वारा गठित संस्था है।
Serious allegations against actor Saif Ali Khan
MP Waqf Board issues notice to saba sultan : भोपाल। अभिनेता सैफ अली खान की बहन को MP वक्फ बोर्ड ने नोटिस जारी किया है। MP वक्फ बोर्ड ने सबा सुलतान को फिर से नोटिस दिया है। बता दें कि सैफ अली खान की बहन को 4 दिन में दूसरा नोटिस दिया गया है। एमपी वक्फ बोर्ड के आदेशों की लगातार अवहेलना को लेकर यह नोटिस दिया गया है।
सबा सुलतान को आर्थिक अनियमितता और लापरवाही से काम करने को लेकर नोटिस जारी किया गया है। बता दें कि इससे पहले 8 मई को बक्फ बोर्ड ने जारी नोटिस किया था।
बोर्ड ने नोटिस में उन पर जिम्मेदारी के प्रति लापरवाही बरतने और काम में रुचि नहीं लेने के आरोप लगाए हैं। उन पर ये भी आरोप है कि वे न तो वक्फ प्रॉपर्टी का निरीक्षण करती हैं और न ही इनसे होने वाली आय में कोई बढ़ोतरी की गई है। MP वक्फ बोर्ड के CEO सैयद शाकिर अली जाफरी ने नोटिस जारी किए हैं। बोर्ड के अध्यक्ष सनवर पटेल भी इस मामले में गंभीर हैं।
read more: एसडीएम ने किया जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण, मरीजों को दिया जा रहा गुणवत्ताहीन भोजन …
8 मई और फिर 12 मई को नोटिस उनके दिल्ली स्थित पते पर भेजे गए हैं। भोपाल में औकाफ-ए-शाही के मोती मस्जिद स्थित कार्यालय को भी नोटिस की कॉपी भेजी गई है। औकाफ-ए-शाही भोपाल रियासत के तत्कालीन नवाब परिवार द्वारा गठित संस्था है।
8 मई को दिए गए नोटिस में इन 5 पॉइंट्स का जिक्र…
MP Waqf Board issues notice to saba sultan : 8 मई को वक्फ बोर्ड ने सबा को कारण बताओ नोटिस देकर 1 हफ्ते में जवाब मांगा था। सबा ने 20 मई तक का समय चाहा था। जवाब देने के लिए वे खुद नहीं आईं। औकाफ-ए-शाही के सचिव के सिग्नेचर से जवाब दिया गया। वक्फ बोर्ड ने इसे बोर्ड के आदेशों अवहेलना माना है। नोटिस में जिम्मेदारियां वापस लेने की भी चेतावनी दी गई है। नोटिस में इन 5 बातों का जिक्र है…
read more: कई Congress नेता हमारे संपर्क में – CG BJP प्रदेश अध्यक्ष Arun Sao ने दिया बड़ा बयान
वक्फ बोर्ड के आदेशों की अवहेलना।
वाकिफ की मंशा पूर्ण करने में लगातार असफल होना।
भोपाल से हज पर जाने वाले यात्रियों को रुबातें उपलब्ध नहीं कराना।
मुतवल्ली की जिम्मेदारियों को ठीक से नहीं निभाना।
शाही औकाफ की प्रॉपर्टी का मिस-मैनेजमेंट।
नोटिस में कहा है कि मुतवल्ली के तौर पर सबा न तो अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से निभा रही हैं और न ही औकाफ-ए-शाही की वक्फ प्रॉपर्टी को संरक्षित और सुरक्षित रखने में दिलचस्पी ले रही हैं। प्रॉपर्टी को डेवलप भी नहीं किया जा रहा। इससे अतिक्रमण और कब्जे हो रहे हैं। आय भी नहीं बढ़ रही है। वे दूसरे लोगों को अपनी जिम्मेदारियां देकर काम करा रही हैं, जो गलत है।

Facebook



