MP Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज और येलो अलर्ट

MP Weather Update : दक्षिण-पूर्वी हिस्से में मानसून की बढ़ती एक्टिविटी के चलते मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है।

  •  
  • Publish Date - August 2, 2023 / 08:36 AM IST,
    Updated On - August 2, 2023 / 08:36 AM IST

भोपाल : MP Weather Update : दक्षिण-पूर्वी हिस्से में मानसून की बढ़ती एक्टिविटी के चलते मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें : Gurugram Violence News: नूंह हिंसा के बाद उपद्रवियों ने गुरुग्राम मचाया तांडव, कई दुकानों में की आगजनी 

इन जिलों के लिए अलर्ट जारी

MP Weather Update : मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अभी कोई मजबूत कारक नहीं है लेकिन बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। जिसके कारण एक नया वेदर सिस्टम एक्टिव होगा और इस सिस्टम के बनने के बाद से पूर्वी और पश्चिमी मध्य प्रदेश में एक बार फिर से बारिश का दौर देखने को मिलेगा। इसका ज्यादा प्रभाव प्रदेश के पूर्वी भाग में रहेगा। मौसम विभाग की तरफ से रीवा, सीधी और सिंगरौली के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मौसम विभाग ने नर्मदा पुरम, बेतूल, हरदा, सिवनी, उमरिया, कटनी, सागर, बालाघाट, डिंडोरी, शहडोल, टीकमगढ़, अशोकनगर, शिवपुरी जिले के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें