चुनावी साल राजधानी में हुई हत्या, दसवीं के छात्र को छुरी से उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी का माहौल
चुनावी साल राजधानी में हुई हत्या, दसवीं के छात्र को छुरी से उतारा मौत के घाट, इलाके में सनसनी का माहौल! Bhopal Crime
UP Crime News
भोपाल। Bhopal Crime: मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने के बाद आचार संहिता लगा दिया गया है। लेकिन इस चुनाव साल में अपराधिक घटना सामने आ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजधानी भोपाल से सामने आया है। जहां एक दसवीं के छात्र को छुरी मारकर मौत के घाट उतार दिया।
Bhopal Crime मिली जानकारी के अनुसार, मामला बागसेवनिया थाना क्षेत्र का है। दरअसल, देर रात छात्र के साथ विवाद हुआ था। जिसके बाद चारों लोगों ने छात्र पर छुरी मारकर हत्या कर दी। आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल है।
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। घटना के बाद आसपास के इलाके में सनसनी का माहौल बना हुआ है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

Facebook



