MUSKAN WON 4 GOLD MEDAL IN WEIGHT LIFTING
India’s stun in New Zealand; शिवपुरी : मध्यप्रदेश के शिवपुरी में रहने वाली मुस्कान शेख ने न्यूजीलैंड में वेट लिफ्टिंग में 4 गोल्ड मैडल जीतकर पूरी दुनिया में भारत का नाम रोशन किया। शिवपुरी की मुस्कान ने न्यूजीलैंड में आयोजित हुई ओपन फेडरेशन की वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 4 गोल्ड पाकर न सिर्फ भारत का बल्कि शिवपुरी का नाम भी रोशन कर दिया है। मुस्कान ने चार इवेंट में चार गोल्ड मेडल जीते हैं।
यह भी पढ़े : कोटक, कूली और दिलीप भारत ए के बांग्लादेश दौरे में संभालेंगे कोचिंग की जिम्मेदारी
India’s stun in New Zealand; बता दें कि मुस्कान ने 63 किलोग्राम वर्ग में सब जूनियर ग्रुप में खेली उसने बेंच प्रेस में 57.5 किलो वजन उठाया तो सकॉट में 105 किलो वजन । मुस्कान की डेड लिफ्ट 120 किलो की रही। इसके अलावा उसे टोटल इवेंट में भी गोल्ड मिला। 63 किलोग्राम वर्ग में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में किसी भी इवेंट में कोई भी प्रतिभागी इससे अधिक वजन नहीं उठा सका। मुस्कान की इस जीत ने न सिर्फ मध्यप्रदेश का नाम रोशन किया। बल्कि पूरी दुनिया में भारत की जीत का डंका बजा।