#IBC24Jansamwad : ‘पांच साल पहले पीएम मोदी Skill India की बात कर रहे थे, छिंदवाड़ा में 15 साल पहले Skill सेंटर खुल गए थे’ नकुलनाथ का बड़ा बयान, नकुलनाथ ने दिए बड़े बयान

#IBC24Jansamwad : 'पांच साल पहले पीएम मोदी Skill India की बात कर रहे थे, छिंदवाड़ा में 15 साल पहले Skill सेंटर खुल गए थे' नकुलनाथ का बड़ा बयान, नकुलनाथ ने दिए बड़े बयान Nakulnath gave big statement

  •  
  • Publish Date - August 21, 2023 / 03:14 PM IST,
    Updated On - August 21, 2023 / 03:58 PM IST

#IBC24Jansamwad :

#IBC24Jansamwad : छिंदवाड़ा| इस साल के अंत में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव होना है। चुनाव को लेकर सभी जनप्रतिनिधि का अपने अपने क्षेत्रों में चुनावी दौरा शुरू हो गया है। इस क्रम में छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश का नंबर वन न्यूज चैनल IBC24 के खास चुनावी कार्यक्रम जनसंवाद का आयोजन किया जा रहा है। लगातार जनसंवाद के माध्यम से IBC24 नेता और जनता के बीच रूबरू हो रहे हैं।

#IBC24Jansamwad: कांग्रेस कब घोषित करेगी अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान? नकुलनाथ ने बताया पार्टी का प्लान 

#IBC24Jansamwad : इसी बीच एक बार फिर मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा में IBC24 जनसंवाद का कार्यक्रम हो रहा है। इस कार्यक्रम में राजनीतिक दलों के नेताओं से IBC24 जनता से जुड़े मुद्दों पर सीधा सवाल कर रहा है और अपनी सामाजिक प्रतिबद्वता को निभाते हुए जनप्रतिनिधियों की बातों को आप तक पहुंचा रहा है।

#IBC24Jansamwad : नकुलनाथ ने एक बयान दिया किया पांच साल पहले पीएम मोदी Skill India की बात कर रहे थे, छिंदवाड़ा में 15 साल पहले Skill सेंटर खुल गए थे। उन्होंने ये भी कहा कि जब कांग्रेस की सरकार आयेगी तो छिंदवाड़ा का अलग रूप देखने को मिलेगा।

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें