Reported By: Atul Tiwari
,Narmadapuram News/Image Source: IBC24
नर्मदापुरम: Narmadapuram News: जिले के माखननगर में बुधवार को मुख्य बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में तीन युवकों ने कुल्हाड़ी और पत्थरों से तोड़फोड़ कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान में जुट गई है।
Narmadapuram News: घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में कुल्हाड़ी लेकर गाड़ी के ऊपर चढ़ा और शीशे तोड़ने लगा। फिर वह उतरकर नीचे से पत्थर उठाकर गाड़ी के कांच फोड़ता दिखा। उसके साथ एक दूसरा युवक भी था जो लाल रंग की सफेद शर्ट पहने हुए था और उसने भी पत्थर फेंककर कांच तोड़े। अंत में दोनों युवक तीसरे साथी के साथ मौके से भाग निकले। मामले में गाड़ी के ड्राइवर ने माखननगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी मदन पवार ने बताया कि गाड़ी मोहासा स्थित एक मक्का फैक्ट्री से अटैच है। ड्राइवर माखननगर में किराना सामान लेने आया था और गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी करके चला गया था। तभी तीन युवक वहां पहुंचे और हमला कर दिया।
Read More: होटल में चल रही मीटिंग के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना, तीन आरोपियों पर FIR दर्ज
Narmadapuram News: थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ महीने पहले इसी गाड़ी से इटारसी निवासी सुनील नाम का ड्राइवर पल्सर बाइक को टक्कर मार चुका है, जिसमें दो युवक घायल हुए थे। उस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था और कोर्ट से गाड़ी जमानत पर छोड़ी गई थी। आशंका है कि तोड़फोड़ करने वाले युवक वही हो सकते हैं, जो उस एक्सीडेंट में घायल हुए थे। हालांकि अभी उनकी पहचान की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर आज आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया।