Narmadapuram News: बीच बाजार गाड़ी पर कुल्हाड़ी से हमला, तीन युवकों की गुंडागर्दी CCTV में कैद, वीडियो हुआ वायरल

Narmadapuram News: बीच बाजार गाड़ी पर कुल्हाड़ी से हमला, तीन युवकों की गुंडागर्दी CCTV में कैद, वीडियो हुआ वायरल

  • Reported By: Atul Tiwari

    ,
  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 06:00 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 06:00 PM IST

Narmadapuram News/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बीच बाजार गाड़ी पर कुल्हाड़ी से हमला,
  • सीसीटीवी में कैद हुई सनसनीखेज वारदात
  • तीन युवक वहां पहुंचे और हमला कर दिया

नर्मदापुरम: Narmadapuram News:  जिले के माखननगर में बुधवार को मुख्य बाजार क्षेत्र में सड़क किनारे खड़ी गाड़ी में तीन युवकों ने कुल्हाड़ी और पत्थरों से तोड़फोड़ कर दी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। ड्राइवर की शिकायत पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान में जुट गई है।

Read More: Raipur Road Accident: सड़क हादसे में वन मंत्री केदार कश्यप के भतीजे निखिल कश्यप का निधन, सीएम विष्णु देव साय ने जताया शोक

Narmadapuram News:  घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक हाथ में कुल्हाड़ी लेकर गाड़ी के ऊपर चढ़ा और शीशे तोड़ने लगा। फिर वह उतरकर नीचे से पत्थर उठाकर गाड़ी के कांच फोड़ता दिखा। उसके साथ एक दूसरा युवक भी था जो लाल रंग की सफेद शर्ट पहने हुए था और उसने भी पत्थर फेंककर कांच तोड़े। अंत में दोनों युवक तीसरे साथी के साथ मौके से भाग निकले। मामले में गाड़ी के ड्राइवर ने माखननगर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी मदन पवार ने बताया कि गाड़ी मोहासा स्थित एक मक्का फैक्ट्री से अटैच है। ड्राइवर माखननगर में किराना सामान लेने आया था और गाड़ी को सड़क किनारे खड़ी करके चला गया था। तभी तीन युवक वहां पहुंचे और हमला कर दिया।

Read More: होटल में चल रही मीटिंग के दौरान तोड़फोड़ और मारपीट, CCTV में कैद हुई घटना, तीन आरोपियों पर FIR दर्ज

Narmadapuram News:  थाना प्रभारी ने बताया कि कुछ महीने पहले इसी गाड़ी से इटारसी निवासी सुनील नाम का ड्राइवर पल्सर बाइक को टक्कर मार चुका है, जिसमें दो युवक घायल हुए थे। उस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था और कोर्ट से गाड़ी जमानत पर छोड़ी गई थी। आशंका है कि तोड़फोड़ करने वाले युवक वही हो सकते हैं, जो उस एक्सीडेंट में घायल हुए थे। हालांकि अभी उनकी पहचान की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज और वायरल वीडियो के आधार पर आरोपियों की तलाश कर आज आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया।

माखननगर तोड़फोड़ video वायरल "keyword" कहां देखा जा सकता है?

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है। पुलिस ने भी इस "keyword" वीडियो को सबूत के तौर पर जांच में शामिल किया है।

माखननगर में हुई गाड़ी पर हमले की घटना "keyword" क्यों हुई थी?

प्रारंभिक जांच के अनुसार, कुछ महीने पहले इस गाड़ी से एक बाइक को टक्कर मारी गई थी, जिसमें दो युवक घायल हुए थे। आशंका है कि वही लोग बदला लेने के उद्देश्य से यह "keyword" हमला कर सकते हैं।

इस "keyword" घटना में पुलिस ने क्या कार्रवाई की है?

पुलिस ने ड्राइवर की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और वायरल वीडियो व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें हिरासत में लेकर न्यायालय में प्रस्तुत कर दिया गया है।

क्या माखननगर गाड़ी तोड़फोड़ केस "keyword" में सभी आरोपी पकड़े गए हैं?

अभी तक पुलिस ने संदेह के आधार पर कुछ युवकों की पहचान की है। पूरी जांच के बाद "keyword" आरोपियों की पुष्टि की जा रही है।

माखननगर की यह घटना "keyword" कितनी गंभीर है?

यह घटना कानून-व्यवस्था के लिए गंभीर मानी जा रही है क्योंकि यह दिनदहाड़े मुख्य बाजार में हुई, जिससे आम लोगों में दहशत फैल गई। पुलिस इसे प्राथमिकता के आधार पर सुलझाने में जुटी है।