Publish Date - April 11, 2025 / 02:46 PM IST,
Updated On - April 11, 2025 / 02:46 PM IST
Narmadapuram Violence Video | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
लाठी-डंडों से गूंज उठा एमपी का ये गांव,
ग्राम माछा में दो पक्षों में खूनी संघर्ष से हिंसा-हाहाकार,
हिंसा में तीन लोग घायल, वीडियो वायरल,
This browser does not support the video element.
नर्मदापुरम: Narmadapuram Violence Video: सोहागपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम माछा में आज सुबह उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो पक्षों के बीच पुराने विवाद को लेकर कहासुनी बढ़कर खूनी संघर्ष में बदल गई। देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे और पूरा गांव रणक्षेत्र बन गया।
Narmadapuram Violence Video: हुई मारपीट की इस घटना में तीन लोग घायल हुए हैं जिनमें से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। घायलों को तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एक पक्ष थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई है। सोहागपुर पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है और दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है।
Narmadapuram Violence Video: घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक-दूसरे पर बेरहमी से डंडे बरसा रहे हैं। वीडियो में चीख-पुकार और भगदड़ का माहौल भी साफ सुनाई दे रहा है।