Satpura Tiger Reserve : रानी ऐसे सिखा रही अपने बच्चों को तैरना, शावक कर रहे पानी में मस्ती, जमकर वायरल हो रहा ये वीडियो
Satpura Tiger Reserve: छोटे शावाक अपनी मां से साख रहे हैं कि कैसे जंगल में दुसरे जानवरों से बचकर और अपना इलाका बनाया जाता हैं।
Satpura Tiger Reserve: नर्मदापुरम।सतपुडा टाइगर रिजर्व की रानी बाघिन मछली के शावक बड़े हो रहे है।जिनको जंगलों में रहने के दांवपेच उनकी माँ बाघिन मछली द्वारा सिखाया जा रहा है। कभी उन्हें लड़ना दिखाया जा रहा है तो कभी शिकार करना बाघिन मछली द्वारा सिखाया जा रहा है।
Satpura Tiger Reserve: इसी के साथ ही एक बहुत सुंदर वीडियो सतपुडा टाइगर रिजर्व चूरना का सामने आया है। जहाँ बाघिन मछली अपनी निगरानी में अपने तीन शावकों को पानी मे तैरना सीखा रही है। यह 41 सेकेंड का वीडियो सतपुडा टाइगर रिजर्व चूरना के भीमकुंड का है। जहाँ बाघिन मछली अपने शावकों को पानी मे तैरना सीखा रही है। छोटे- छोटे शावाक अपनी मां से साख रहे हैं कि कैसे जंगल में दुसरे जानवरों से बचकर और अपना इलाका बनाया जाता हैं। साथ ही पानी में जाते हुए ये शावक बड़े ही उत्साहित लग रहे हैं। चूरना में इन शावको को देखने के लिए बहुत से लोग सतपुडा टाइगर रिजर्व घूमने के लिए जा रहे हैं। गर्मियो में अक्सर बाघ या इनके बच्चे पानी के आस पास दिखते हैं।


Facebook



