Narsinghpur News: ससुराल में इस हाल में मिला युवक, हालत देख उड़ गए सभी के होश, बुलानी पड़ गई पुलिस
नरसिंहपुर जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आयी है, जहाँ एक युवक शराब के नशे में ऐसी हरकत की कि उसकी जान ही चली गई। आइये जानते हैं क्या है पूरा मामला।
Chhatarpur News/Image Crefit: IBC24
- युवक की नशे में नाले में गिरकर डूबने से हुई मौत।
- पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुँचकर जांच शुरू की।
- मृतक हाल ही में अपने ससुराल आया था और शराब का आदि था।
Narsinghpur News: नरसिंहपुर: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले के गाडरवारा के बोदरी गाँव में एक दुखद घटना ने पूरे इलाके को हिला दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक युवक ने अत्यधिक शराब पीने के कारण संतुलन खो दिया और पास ही बनी पुलिया में गिर गया। नशे की तीव्रता इतनी अधिक थी कि वो तीन फीट गहरे पानी से खुद को बाहर नहीं निकाल सका और नतीजा ये हुआ कि उसकी पानी में डूबने से मौत हो गई।
दरअसल अत्यधिक शराब के नशे में संतुलन खो चूका युवक तीन फ़ीट गहरे पानी से भी खुद को बहार नहीं निकाल पाया और कुछ ही क्षणों में उसकी जान चली गई। जैसे ही शव को आस पास के लोगों ने देखा तुरंत घटनास्थल पर हलचल मच गई और पुलिस को बुलाया गया। थाना प्रभारी विक्रम रजक ने बताया कि पुलिस तत्काल घटनास्थल पर पहुँची और नाले से युवक का शव बाहर निकाला। प्रारंभिक तौर पर मृतक की पहचान करना मुश्किल था। पुलिस ने शव की पहचान और मामले की तफ्तीश शुरू की।
मृतक की पहचान
पुलिस की जाँच में पता चला कि मृतक का नाम शिवू कहार हैं, जो बटेसरा करेली के रहने वाले थे और हाल ही में अपने ससुराल बोदरी आए थे। मृतक की पत्नी ने बताया कि शिवू शराब का आदी था और अक्सर घर से गायब हो जाता था। उनके परिवार और पड़ोसियों ने भी कहा कि शराब की लत कई बार परिवार के लिए परेशानी बन चुकी थी।
थाना प्रभारी का बयान
थाना प्रभारी विक्रम रजक ने कहा, “हमें बोदरी के पास नाले में शव मिलने की सूचना मिली। पुलिस ने मौके पर जाकर शव को बाहर निकाला और मामले की जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ये शराब के नशे की वजह से हुई दुर्घटना लग रही है लेकिन पूरी जांच की जाएगी। सभी तथ्यों की पड़ताल की जा रही है।” पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ताकि मौत के कारण का स्पष्ट पता चल सके।
इन्हें भी पढ़ें:
- बिहार में ओवैसी ने किया चुनाव प्रचार का आगाज, भाजपा सहित अन्य विपक्षी दलों पर साधा निशााना, मुस्लिम सीएम को लेकर कही ये बड़ी बात
- यूपीएससी मुख्य परीक्षा 2024 की रिजर्व लिस्ट जारी, भोपाल के संकल्प दीक्षित ने हासिल किया 67 वां स्थान
- सरकारी कर्मचारियों के लिए जारी हुआ नया आदेश, कलेक्टर ने कहा नहीं मानने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

Facebook



