Drunk SI's bullying video from court premises goes viral
This browser does not support the video element.
Drunk SI’s bullying video from court premises goes viral नरसिंहपुर। देश भक्ति और जन सेवा का नारा देने वाली पुलिस ही नशे में झूमने लगे और गाली-गलौज पर उतर आए तो आम लोगों की हिफाजत फिर कौन करेगा..? ऐसा ही एक मामला नरसिंहपुर से सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक एसआई नशे में धुत होकर वर्दी को दागदार करता नजर आ रहा है।
न्यायलय परिसर में SI ने की दादागिरी
खाकी पर दाग लगती यह तस्वीरें न्यायलय परिसर की है, जहां जेल से कैदियों को पेशी पर लाने वाले पुलिस इंस्पेक्टर नशे में कुछ इस तरह धुत्त हैं कि उन्हें यह भी होश नहीं कि वह अपने साथ आपराधिक मामलों में जेल में निरुद्ध बंदियों को साथ में रखे हुए है और ड्यूटी के दौरान उनकी कितनी जवाबदेही है। ये जनाब तो जैसे देश दुनिया से ही अनजान है। हद तो तब हो जाती है जब एक शख्स पेशी के सिलसिले में न्यायालय पहुंचता है और जिन आरोपियों को शराब के नशे में इंस्पेक्टर पेशी पर लाए है उनसे एक बंदी से मिलने की इजाजत मांगी तो नशे में धुत नैवती सिंह नामक इंस्पेक्टर ने पहले पैसों की मांग की फिर वर्दी का रौब दिखाते हुए जमकर गाली गलौज की।
नशे में धुत एसआई का वीडियो वायरल
इस पूरे मामले का वीडियो पीड़ित द्वारा बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर एसपी से शिकायत की। वहीं, जब मीडिया को इसकी जानकारी लगी और न्यायलय परिसर में पुलिस वैन में बैठे इस शराबी इंस्पेटर से सवाल किया गया तो वह मीडिया कर्मी को ही अपनी वर्दी का रोब दिखाते हुए धमकाते नजर आया। वीडियो वायरल होने के बाद नरसिंहपुर एसपी ने पूरे मामले में पुलिस लाईन के रक्षित निरीक्षक को नशे में धुत इंस्पेक्टर के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही तथा मेडिकल परीक्षण करने के निर्देश जारी किए हैं और विभागीय जांच के भी आदेश एसपी द्वारा दिए गए हैं।
भले ही वीडियो वायरल होने के बाद मामला एसपी के संज्ञान में आया और एसपी द्वारा कार्रवाई के निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन यहां यह सवाल उठना लाजिमी भी है कि जिन बंदियों को लेकर शराब के नशे में इंस्पेक्टर ड्यूटी कर रहे हैं यदि ऐसे हाल में कोई बंदी भाग खड़ा होता तो इसकी जिम्मेदारी किसकी होती? बहरहाल अब यह देखना होगा कि ऐसे शराबी अफसर पर क्या कार्रवाई होती है ताकि ड्यूटी के दौरान कोई दूसरा अधिकारी ऐसी हिमाकत न कर सके जिससे वर्दी कलंकित हो। IBC24 से पंकज गुप्ता की रिपोर्ट