Narsinghpur news: सूदखोरी के जाल में फंसा युवक, जान देकर चुकानी पड़ी ब्याज की राशि, रूह कंपा देगी पीड़ित परिवार की आपबीती

The young man paid the amount of interest after seeing his life सूदखोरी के जाल में फंसा युवक, जान देकर चुकानी पड़ी ब्याज की राशि,

Narsinghpur news: सूदखोरी के जाल में फंसा युवक, जान देकर चुकानी पड़ी ब्याज की राशि, रूह कंपा देगी पीड़ित परिवार की आपबीती

The young man trapped in the trap of usury paid the interest amount after seeing his life

Modified Date: June 22, 2023 / 07:11 pm IST
Published Date: June 22, 2023 7:06 pm IST

नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय के मुंगवानी थाना अंतर्गत सूदखोरी का एक और मामला सामने आया है, जहां खुलेआम तरीके से सूदखोरी का व्यापार फल फूल रहा है। मुंगवानी ही नहीं बल्कि पूरे नरसिंहपुर जिले में सूदखोरी का व्यापार बड़े स्तर पर फल फूल रहा है। पूर्व में भी नरसिंहपुर में डॉक्टर सिद्धार्थ तिगनाथ भी इसी सूदखोरी में फंसकर अपनी जान गवा चुके हैं। आपको जानकर हैरानी होगी की रकम के ब्याज की राशि दोगुनी कर जबरजस्ती वसूलने का आरोप परिजनों ने रंजीत पटेल पर लगाए हैं। नतीजा की नूतन को ब्याज की राशि अपनी जान दे कर चुकानी पड़ी।

Read More: बैग में पैसे नहीं मिलने पर पिता का ठनका माथा, बेटे को दी दर्दनाक सजा, जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे 

सूदखोर ने ब्याज के पैसे 2 से 4 परसेंट बढ़ाया

परिजनों ने एक डायरी का खुलासा करते हुए नूतन गुप्ता की लेनदेन वाली डायरी के बारे में बताया, जिसमे रंजीत पटेल के पन्ने पर रंजीत पटेल द्वारा ही 4 प्रतिशत ब्याज की बात लिखी बताई गई है। आगे परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मृतक नूतन गुप्ता अपना व्यापार चलाने के लिए ब्याज पर पैसे उठाकर अनाज खरीदी बिक्री का कार्य किया करते थे। व्यापार के लिए नूतन गुप्ता द्वारा रंजीत पटेल से ब्याज पर पैसे लिए जाते थे, जिसका वह दो परसेंट ब्याज चुकाया करते थे। फरवरी में हिसाब करने पर रंजीत पटेल द्वारा दवाब बनाया गया कि अब हम दो नहीं चार परसेंट पर पैसे दे पाएंगे तो आखिर मरता क्या न करता नूतन पटेल के पास इतनी राशि नहीं थी कि वह रंजीत पटेल को सारा पैसा चुका कर इस सूदखोरी की दलदल से निकल सके। हालांकि नूतन गुप्ता 4 परसेंट देने को भी तैयार हो गया, जिसके बाद रंजीत पटेल द्वारा बार-बार पैसे चुकाने को लेकर नूतन गुप्ता को टॉर्चर किया जाने लगा और आखिर में नूतन ने परेशान होकर अपनी जान दे दी।

 ⁠

Read More: अतिक्रमण हटाओ मुहिम के विरोध में व्यापारी ने किया अनोखा प्रदर्शन, देखकर अधिकारी भी रह गए दंग 

गोदरेज में रखे पैसे छिनकर ले गया सूदखोर

पड़ोस में रहने वाले कुछ लोगों द्वारा बताया गया कि 4 परसेंट के लेन-देन की बात उनके ही सामने हुई थी। साथ ही जब रंजीत पटेल अपने साथियों के साथ नूतन गुप्ता के घर आए हुए थे। उस समय का घटनाक्रम भी इन्होंने अपनी आंखों से देखा। परिजनों ने बताया कि अनाज बेचकर नूतन गुप्ता पांच लाख रुपया लेकर घर आए हुए थे और कुछ रुपए पहले से भी घर में रखे हुए थे, जिसकी भनक रंजीत पटेल को लग गई और लगातार ही रंजीत पटेल द्वारा नूतन गुप्ता को पैसे के लिए धमकी भरे फोन आने लगे। फोन ना उठाने पर रंजीत पटेल अपने साथियों के साथ आकर जबरजस्ती नूतन गुप्ता के घर का दरवाजा तोड़कर रंजीत पटेल पैसे देने के लिए धमकाने लगा। इतना ही नहीं नूतन सहित परिजनों के साथ मारपीट भी की और घर की गोदरेज में रखें पैसे रंजीत पटेल छीन कर ले जाने की बात भी परिजनों द्वारा ही कही गई ।

Read More: भारत में इस वजह से अमीर नहीं हो पा रहे मिडिल क्लास 

कीटनाशक का सेवन कर पीड़ित ने दी जान

परिजनों ने बताया कि नूतन गुप्ता को साथ में ले जाने को लेकर दबाव बनाया जाने लगा, जिससे प्रताड़ित होकर नूतन गुप्ता ने कीटनाशक का सेवन कर लिया। मौके पर हालत बिगड़ती देख रंजीत पटेल अपने साथियों को लेकर वहां से भाग निकला। परिजनों ने बताया कि नूतन गुप्ता की हालत बिगड़ती देख तत्काल एंबुलेंस के द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया जाता है, जहां डॉक्टर द्वारा नूतन गुप्ता को मृत घोषित कर दिया जाता है। हालांकि परिजनों के आरोप के बाद पुलिस ने मामला संज्ञान में लेते हुए कहा की मामले की सूक्ष्मता से जांच की जाएगी साथ ही जो परिजनों ने ब्याज के आरोप लगाए हैं उस पर भी बिंदुवार जांच की जाएगी।

Read More: क्या है ग्रीन डायमंड की कहानी

जिले में फैल रहा सूदखोरी का जाल

नरसिंहपुर एसपी भी मानते हैं कि जिले में सूदखोरी का जाल फैल रहा है, लेकिन ऐसे मामलों में कौन सा मामला लेनदेन का है और कौन सा सूदखोरी का उसे समझना बहुत मुश्किल होता है हालांकि उन्होंने जिले भर में कैंप लगाकर ऐसे मामलों पर कार्यवाही की बात कही है। सूदखोर के चक्कर में फंसकर एक और युवक को अपनी जान से हाथ धोने पर मजबूर होना पड़ा है। पुलिस लगातार दावे अवश्य करती है कि सूदखोरों पर नकेल कसी जाएगी, लेकिन हर बार ढाक के तीन पात जैसी कहावत चरितार्थ हो जाती है।अब देखना होगा कि इस मामले में क्या पीड़ित परिवार को इंसाफ मिलता है या फिर हर बार की तरह एक बार फिर फाइल कागजों के बंडल में दब कर रह जाएगी। IBC24 से पंकज गुप्ता की रिपोर्ट 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें 


लेखक के बारे में