Narsinghpur news: एसपी ऑफिस में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
Youth tried suicide by consuming insecticide poison in SP office एसपी ऑफिस में युवक ने की आत्महत्या की कोशिश, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
Youth tried suicide by consuming insecticide poison in SP office
नरसिंहपुर। मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर के एसपी ऑफिस में उस समय हड़कंप की स्थिति बन गई जब जमीनी विवाद का आवेदन लेकर पहुंचे दिनेश मेहरा नामक आवेदक ने एसपी ऑफिस में ही कीटनाशक जहर का सेवन कर लिया। जैसे ही मूर्छित होते हुए पुलिसकर्मियों ने उसे देखा तो एसपी ऑफिस में अचानक से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस वाहन से ही उसे जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है।
Read More: मां-बाप को आवाज लगाता रह गया बेटा, इधर दंपति के साथ हो गया ये भयानक कांड
युवक की हालत नाजुक बनी हुई है और वह बयान देने की स्थिति में भी नहीं है। डीएसपी के मुताबिक जहर का सेवन करने वाला युवक बेलखेड़ी गांव का निवासी है और जमीनी सीमांकन संबंधी विवाद का आवेदन लेकर आया हुआ था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है ताकि यह सामने आ सके कि आखिर युवक ने एसपी ऑफिस में आकर आत्मघाती कदम क्यों उठाया, क्या उसकी थाने में सुनवाई नहीं हुई? जिसके चलते उसने यह कदम उठाने पर मजबूर होना पड़ा है। IBC24 से पंकज गुप्ता की रिपोर्ट

Facebook



