नेशनल हेराल्ड मामला: मप्र कांग्रेस ने जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

नेशनल हेराल्ड मामला: मप्र कांग्रेस ने जांच एजेंसियों के 'दुरुपयोग' के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया

  •  
  • Publish Date - December 17, 2025 / 10:09 PM IST,
    Updated On - December 17, 2025 / 10:09 PM IST

भोपाल, 17 दिसंबर (भाषा) नेशनल हेराल्ड मामले में दिल्ली की एक अदालत द्वारा कांग्रेस नेताओं सोनिया और राहुल गांधी के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय के धनशोशन के आरोप पर संज्ञान लेने से इनकार करने के एक दिन बाद, कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने बुधवार को केंद्र सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ के खिलाफ प्रदर्शन किया।

कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में, पार्टी कार्यकर्ताओं के एक बड़े समूह ने विरोध प्रदर्शन के तहत भोपाल में प्रदेश भाजपा मुख्यालय का घेराव करने के लिए अपने राज्य कार्यालय से मार्च निकाला।

हालांकि, कांग्रेस के एक नेता ने दावा किया कि रास्ते में प्रशासन और पुलिस ने पानी की बौछारों का इस्तेमाल करके और कार्यकताओं को गिरफ्तार करके उन्हें रोक दिया।

पटवारी के अलावा, पूर्व मंत्री पी सी शर्मा, मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक, महिला कांग्रेस अध्यक्ष रीना बोरासी सेतिया और बड़ी संख्या में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नेशनल हेराल्ड मामले की पृष्ठभूमि में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की ‘दमनकारी’ नीतियों और जांच एजेंसियों के राजनीतिक ‘दुरुपयोग’ के खिलाफ नारे लगाए और लोकतंत्र की रक्षा करने का संकल्प लिया।

पटवारी ने संवाददाताओं से कहा, ‘भाजपा झूठे मामले दर्ज करके विपक्षी नेताओं को बदनाम करने की साजिश रच रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का असली चेहरा आज देश के सामने बेनकाब हो गया है।’

पूर्व राज्य मंत्री ने कहा, ‘गांधी परिवार ने देश के लिए बलिदान दिया है। कांग्रेस पार्टी इन झूठे मामलों से डरने वाली नहीं है। हम लोगों के बीच जागरुकता फैलाएंगे और भाजपा को बेनकाब करेंगे।’

प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कथित पुलिस कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव पर निशाना साधते हुए, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने घोषणा की, ‘हम राहुल गांधी के बहादुर शेर हैं। हम आपकी लाठियों और पानी की बौछारों से डरने वाले नहीं हैं।’

दिल्ली की अदालत ने मंगलवार को अपने आदेश में नेशनल हेराल्ड मामले में लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी तथा पार्टी पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ ईडी की शिकायत पर संज्ञान लेने से इनकार कर दिया था। अदालत ने कहा कि एक निर्धारित अपराध के लिए प्राथमिकी के अभाव में धन शोधन के आरोपों की जांच नहीं की जा सकती है।

भाषा

सं, दिमो रवि कांत