Neemuch Fake Encounter: नीमच फेक एनकाउंटर मामले में CBI को जिस थानेदार की तलाश वह गायब.. जानें क्या था यह पूरा फर्जी मुठभेड़, कैसे हुआ था भंडाफोड़

जांच में टीआई मंगल सिंह पपोला का नाम भी सामने आया है और सीबीआई को उनकी तलाश है। पपोला फिलहाल छुट्टी पर हैं।

  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 11:52 AM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 12:03 PM IST

Neemuch Fake Encounter in Hindi || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • सीबीआई को बंशी गुर्जर एनकाउंटर में टीआई पपोला की भूमिका पर संदेह है।
  • बंशी के फर्जी एनकाउंटर मामले में अब तक दो अधिकारी गिरफ्तार हो चुके हैं।
  • टीआई पपोला छुट्टी पर हैं और सीबीआई को उनकी तलाश जारी है।

Neemuch Fake Encounter in Hindi: नीमच: जिले के बहुचर्चित बंशी गुर्जर एनकाउंटर मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है और अब झांसी रोड थाने में पदस्थ थाना प्रभारी मंगल सिंह पपोला की तलाश की जा रही है। फिलहाल टीआई पपोला छुट्टी पर हैं और उनका कोई अता-पता नहीं है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ के बाद पपोला को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन भी मिला था।

Read More: Anna Lezhneva Head Shaved: डिप्टी सीएम की पत्नी ने कराया मुंडन.. मौत को मात देकर बाहर आया बेटा तो पहुंची मंदिर, की पूजा-अर्चना

क्या है पूरा मामला?

बंशी गुर्जर, जो नीमच जिले की मनासा तहसील के गांव नलवा का रहने वाला और कुख्यात तस्कर है, पर 4 फरवरी 2009 को राजस्थान पुलिस पर हमला कर अपने साथी रतनलाल मीणा को छुड़ाने का आरोप है। इसके तीन दिन बाद यानी 7 फरवरी 2009 को नीमच पुलिस ने बंशी के एनकाउंटर में मारे जाने का दावा किया था।

Neemuch Fake Encounter in Hindi: हालांकि, 20 दिसंबर 2012 को उज्जैन पुलिस ने बंशी गुर्जर को दानीगेट इलाके से जिंदा गिरफ्तार कर लिया। उस वक्त उज्जैन में उपेंद्र जैन आईजी के पद पर तैनात थे। बंशी के साथ पकड़े गए एक अन्य आरोपी घनश्याम ने ही उसके जीवित होने की पुष्टि की थी। इसके बाद गोवर्धन पंड्या नाम के व्यक्ति ने हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर मामले की सीबीआई जांच की मांग की थी।

हाई कोर्ट के आदेश के बाद सीबीआई जांच में आया मोड़

हाईकोर्ट के आदेश के बाद यह मामला सीबीआई को सौंपा गया। दिल्ली की क्राइम यूनिट-1 इस मामले की जांच कर रही है। हाल ही में दो अधिकारियों ग्लैडविन (वर्तमान में गुनौर, पन्ना में एसडीओपी) और नीरज प्रधान (पूर्व में नीमच में पदस्थ, ट्रांसफर उज्जैन) को सीबीआई ने पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया है। दोनों के मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए हैं।

Read Also: Janjgir-Champa News: बाइक से गिरकर हुई पूर्व सरपंच की मौत, गांव में पसरा मातम

Neemuch Fake Encounter in Hindi: अब जांच में टीआई मंगल सिंह पपोला का नाम भी सामने आया है और सीबीआई को उनकी तलाश है। पपोला फिलहाल छुट्टी पर हैं।