Reported By: Vikas Barman
,MP News. Image Soruce- IBC24
कटनीः MP News: मध्यप्रदेश के कटनी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बरही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती एक महिला के पेट में 4 इंच की टूटी नीडल मिली है। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों की मानें तो यह नीडल वहां के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से टूटी है। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत भी की है और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
MP News: दरअसल, करेला ग्राम की रहने वाली एक महिला को उनके परिजनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही में भर्ती कराया था। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने पत्नी की पूरी बॉडी में सुई से पिंच किया था। जिसकी नीडल टूट गई और पेट में अंदर घुस गई। रात फिर पेट दर्द होने पर उसे कटनी के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां नीडल टूटने की बात का खुलासा हुआ।
Read More : Hospital Fire News: शहर के इस अस्पताल में लगी भीषण आग, तीन मरीजों की दर्दनाक मौत, 50 से अधिक झुलसे
परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत भी की है और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।