MP News: सरकारी अस्पताल में लापरवाही! महिला के पेट में मिली 4 इंच की टूटी सुई, परिजनों ने सीएम हेल्पलाइन में की शिकायत

सरकारी अस्पताल में लापरवाही! महिला के पेट में मिली 4 इंच की टूटी सुई, Negligence of doctors of Katni Government Hospital! A 4 inch broken needle was found in the stomach of a woman

  • Reported By: Vikas Barman

    ,
  •  
  • Publish Date - June 1, 2025 / 09:19 PM IST,
    Updated On - June 1, 2025 / 11:53 PM IST

MP News. Image Soruce- IBC24

HIGHLIGHTS
  • सरकारी अस्पताल में गंभीर लापरवाही, महिला के पेट में छूट गई 4 इंच की सुई।
  • निजी अस्पताल में हुआ खुलासा, सीएम हेल्पलाइन में दर्ज की गई शिकायत।
  • परिजनों की कार्रवाई की मांग, डॉक्टर की लापरवाही को लेकर जांच की मांग तेज़।

कटनीः MP News: मध्यप्रदेश के कटनी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। बरही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती एक महिला के पेट में 4 इंच की टूटी नीडल मिली है। परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों की मानें तो यह नीडल वहां के डॉक्टरों की लापरवाही की वजह से टूटी है। उन्होंने सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत भी की है और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Read More : IPL 2025 Qualifier 2 PBKS vs MI Live Score: बारिश से रुका मुकाबला, पंजाब ने टॉस जीतकर मुंबई को दिया बल्लेबाजी का मौका

MP News: दरअसल, करेला ग्राम की रहने वाली एक महिला को उनके परिजनों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरही में भर्ती कराया था। परिजनों ने बताया कि डॉक्टर ने पत्नी की पूरी बॉडी में सुई से पिंच किया था। जिसकी नीडल टूट गई और पेट में अंदर घुस गई। रात फिर पेट दर्द होने पर उसे कटनी के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां नीडल टूटने की बात का खुलासा हुआ।

Read More : Hospital Fire News: शहर के इस अस्पताल में लगी भीषण आग, तीन मरीजों की दर्दनाक मौत, 50 से अधिक झुलसे 

परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। सीएम हेल्पलाइन में इसकी शिकायत भी की है और डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

यह घटना किस अस्पताल में हुई है?

यह घटना मध्यप्रदेश के कटनी जिले के बरही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुई है।

नीडल टूटकर पेट में कैसे रह गई?

परिजनों के अनुसार, डॉक्टर द्वारा बार-बार सुई चुभोने के दौरान नीडल टूट गई और पेट में रह गई।

महिला की स्थिति अभी कैसी है?

महिला को निजी अस्पताल में इलाज दिया गया है और नीडल ऑपरेशन द्वारा निकाली गई है, अब उसकी हालत स्थिर है।

क्या डॉक्टर के खिलाफ कोई कार्रवाई हुई है?

फिलहाल सीएम हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज की गई है, प्रशासनिक जांच के बाद ही कार्रवाई तय होगी।

सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कैसे करें?

मध्यप्रदेश सरकार की CM Helpline पर 181 पर कॉल करके या cmhelpline.mp.gov.in वेबसाइट के माध्यम से शिकायत दर्ज कर सकते हैं।