हाजिरी का नया सिस्टम लागू, कार्यस्थल पर सेल्फी लेकर विभागीय ग्रुप में करनी होगी पोस्ट
New system of attendance: जिले के CMHO ने हाजिरी का नया सिस्टम लागू कर दिया है। अब कर्मचारियों को कार्यस्थल पर सेल्फी लेकर विभागीय ग्रुप में पोस्ट करनी होगी। साथ ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस से भी जानकारी ली जाएगी।New system of attendance implemented, taking selfie at workplace will have to be posted in departmental group
जबलपुर। New system of attendance: जिले के CMHO ने हाजिरी का नया सिस्टम लागू कर दिया है। अब कर्मचारियों को कार्यस्थल पर सेल्फी लेकर विभागीय ग्रुप में पोस्ट करनी होगी। साथ ही बायोमेट्रिक अटेंडेंस से भी जानकारी ली जाएगी। इसके अलावा वीडियो कॉल से भी उपस्थिति की निगरानी की जाएगी।
ये भी पढ़ें: सेक्स टाइम बढ़ाना चाहते हैं आप? तो फालो करें ये 5 आसान ट्रिक्स
डॉक्टर्स के हॉस्पिटल से गैरहाजिर रहने की शिकायतों पर CMHO ने यह फैसला लिया है, जिले के सभी सरकारी अस्पतालों और क्लिनिक्स में नई व्यवस्था लागू की गई। स्वास्थ्य विभाग के अमले द्वारा निर्धारित समय पर दफ्तर नहीं पहुंचने के चलते यह फैसला लिया गया है।
ये भी पढ़ें:valentine day : शरीर के इन 7 जगहों पर Kiss करने का क्या है मतलब, हर किस का है अलग अर्थ…जानें
हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥‘𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Facebook



